IIITDM MMS कांड: हॉस्टल में गर्ल्स के आपत्तिजनक Video, डुमना थाने में हंगामा; जबलपुर में 2 साल से चल रहा था गंदा काम

Jabalpur IIITDM MMS Scandal: मध्य प्रदेश के जबलपुर में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। IIITDM में इस घटना के बाद आक्रोश का महौल है। सोमवार को सैकड़ों स्टूडेंट्स डुमना थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी छात्रा को हिरासत में लिया है। यह घिनौना काम वह दिल्ली में रहने वाले अपने परिचित के लिए करती थी।
बॉयफ्रेंड को भेजती थी वीडियो
आरोपी छात्रा ने पुलिस पूछताछ में जुर्म कबूल लिया है। वह पिछले दो साल से यह काम कर रही है। हॉस्टल में छात्रों के न्यूड वीडियो बनाकर दिल्ली में रहने वाले बॉयफ्रेंड को भेजती थी। फिलहाल, पुलिस और कॉलेज प्रबंधन इस बात की तस्दीक करने में जुटा है।
#जबलपुर के प्रतिष्ठित कॉेलेज IIITDM में शर्मनाक घटना सामने आई है। हॉस्टल के वाशरूम में नहाते समय छात्राओं के वीडियो शूट किए जाने की हैरअंगेज वारदात की गई है। pic.twitter.com/vAzvOZd0Ss
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) May 5, 2025
मोबाइल-लैपटॉप जब्त, प्रबंधन से पूछताछ
जबलपुर सीएसपी सतीश साहू के मुताबिक, इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली छात्रा ने ही सहपाठियों के वीडियो बनाकर वायरल किए हैं। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिए गए हैं। कॉलेज प्रबंधन से भी पूछताछ की गई है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
कॉलेज प्रबंधन ने बनाई जांच कमेटी
पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (IIITDM) जबलपुर का प्रतिष्ठित कॉलेज है। यहां हुई इस घटना से हर कोई हैरान है। अभिभावकों को डर सताने लगा है। कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है।
रिपोर्ट: फतेह सिंह, जबलपुर