IRCTC Package Plan: आईआरसीटीसी चलाएगा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन; खाटूश्याम और वैष्णोदेवी के करें दर्शन, जानें कितने रुपए होगा टिकट

IRCTC Package Plan
X
IRCTC Package Plan
IRCTC Package Plan: भोपालवासियों और आसपास के लोगों के लिए आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा। इसमें खाटूश्याम और वैष्णोदेवी के दर्शन आप कर सकते हैं। 

IRCTC Package Plan: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) ने पर्यटकों के लिए खाटू श्याम दर्शन टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज में यात्री भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन(Bharat Gaurav Tourist Train) के माध्यम से यात्रा करेंगे। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को रानी कमलापति से चलाने का निर्णय लिया है।

11 दिन और 10 रात का पैकेज(IRCTC Package Plan)
आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में पर्यटक 10 रात और 11 दिन के इस टूर पैकेज में खाटू श्याम, जयपुर, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णो देवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।

कब शुरू होगा पैकेज
आईआरसीटीसी का खाटू श्याम जी दर्शन के साथ उत्तर दर्शन टूर पैकेज 5 जून से शुरू होगा। इस टूर पैकेज में पर्यटक (स्लीपर), (3एसी) और (2 एसी) में यात्रा करेंगे। टूर पैकेज में पर्यटकों की बोर्डिंग और डिबोर्डिंग रानी कमलापति, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नगदा और कोटा से की जाएगी।

इतना लगेगा किराया
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग होता है। इस टूर पैकेज के 3AC में प्रति व्यक्ति की कीमत 28,650 रुपये है। यदि आप इस टूर पैकेज की 2 एसी में यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति 37,500 रुपये का भुगतान करना होगा। पर्यटक इस आईआरसीटीसी के टूर पैकेज को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

टूर पैकेज में आन बोर्ड और आफ बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, अच्छी बसों से यात्रा, आवास, यात्री बीमा, सुरक्षा और हाउस कीपिंग आदि की सुविधाएं दी जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story