इंदौर: पहलगाम आतंकी हमले का विरोध पड़ा भारी, जिम संचालकों ने रद्द की मेम्बरशिप; थाने पहुंचा मामला

Indore Gold Gym Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया। वाट्सऐप ग्रुप पर उसने भड़काऊ मैसेज पोस्ट किया था, जिसके बाद जिस संचालकों ने ग्रुप से अलग कर उसकी सदस्यता रद्द कर दी। घटना विजयनगर स्थित गोल्ड जिम की है।
नाम पूछकर बॉयकॉट करने की अपील
इंदौर निवासी अजय वर्मा पिछले कई साल से गोल्ड जिम के सदस्य हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने जिम के वाट्सऐप ग्रुप पर मैसेज पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने समुदाय के विशेष के लोगों का बॉयकॉट करने की अपील की है। अजय की इस पोस्ट से जिम संचालक इतना नाराज हुए कि मेंम्बरशिप कैन्सिल कर दी।
वाट्सऐप पर अजय ने क्या लिखा-
अजय वर्मा ने वाट्सऐप पोस्ट में लिखा-‘नाम पूछो पेट पर लात मारो…नाम पूछो सामान मत खरीदो…पूछो टैक्सी कैंसिल कर दो…नाम पूछो काम से निकालो…नाम नाम पूछो और पूर्ण बहिष्कार कर दो… एक से दो सप्ताह परेशानी होगी, लेकिन नतीजे अच्छे आएंगे।
विजयनगर थाने में एफआईआर
अजय वर्मा ने जिम के मैनेजर नितिन और संचालक शांतनु ठाकुर के खिलाफ विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बताया कि पोस्ट देखने के बाद वह अभद्रता करने लगे। साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। मेंबरशिप भी कैंसिल कर दी है।
लव जिहाद को बढ़ावा
अजय वर्मा ने जिम संचालकों पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। कहा, गोल्ड जिम में कुछ मुस्लिम ट्रेनर हैं, जो हिंदू लड़कियों के कान्टेक्टस शेयर करते हैं।