Gwalior News: मेजर और पुलिसकर्मियों के बीच भारी विवाद, मंत्री से चर्चा कर सीएसपी ने  दिए जांच के निर्देश

Minister Praduman Singh Tomar
X
मेजर और पुलिसकर्मियों के बीच भारी विवाद
Gwalior News: ग्वालियर में मेजर और पुलिसकर्मियों के बीच हुआ विवाद बढ़ जाने पर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को बीच में आना पडा है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आर्मी में मेजर के पद पर पदस्थ एक जवान और पुलिस के बीच भारी विवाद का मामला सामने आया है। मेजर की पत्नी ने पुलिसकर्मियों पर मेजर के साथ बदमीजी करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी सामने आने पर सीएसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं।

दूसरी कार ने मारी टक्कर
मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के शताब्दीपुरम निवासी मेजर आशीष चौहान गुरुवार के दिन अपने परिवार के साथ कार से किसी काम के लिए निकले थे। इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ने उनकी कार पर जोरदार टक्कर मार दी। आशीष ने टक्कर मारने वाली कार का जब पीछा किया तो मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया।

मंत्री प्रद्युम्न सिंह से चर्चा
मेजर आशीष को जब पुलिसकर्मियों ने रोका तो यहां कहासुनी होते होते विवाद बढ़ने लगा। इस दौरान मेजर ने ट्रैफिक पुलिस के एक जवान पर हाथ उठा दिया। जिसके बाद मामला बढ़ता गया, मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच पुलिसकर्मियों ने मेजर आशीष को अपने वाहन से गोला मंदिर थाने लेकर पहुंचे। इस बीच मेजर और उनके परिवार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मेजर के परिवारजनों ने इस बीच प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह के निवास पर पहुंचकर अपनी बात रखी। मंत्री सिंह ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुए जांच के दौरान कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री का रहा दौरा
पुलिसकर्मियों के रवैए पर मेजर की पत्नी मीनाक्षी की ओर से जानकारी दी गई कि गुरुवार को सीएम मोहन यादव का यहां दौरा था। शहर में बैरिकेट्स लगाए गए थे, उनके पति सुरक्षित वाहन ड्राइव कर रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ, मीनाक्षी ने आरोप लगाया है कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है और उनके पति के साथ बदमीजी भी की गई। सीएसपी ने घटना की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story