ऑपरेशन सिंदूर की हीरो: कर्नल सोफिया कुरैशी का MP से है खास रिश्ता, पिता थे कर्नल, जानें पूरी कहानी

Colonel Sophia Qureshi:
X
Colonel Sophia Qureshi:
कर्नल सोफिया का नाम सामने आते ही मध्य प्रदेश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया, क्योंकि उनका परिवार छतरपुर जिले के नौगांव से जुड़ा है।

Colonel Sophia Qureshi: भारतीय सेना ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देकर आतंकवाद और उसके समर्थकों को करारा जवाब दिया है। इस ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में दो महिला अफसरों की मौजूदगी ने पूरे देश का दिल जीत लिया। इन्हीं में से एक नाम है, कर्नल सोफिया कुरैशी।

MP से है खास रिश्ता
कर्नल सोफिया का नाम सामने आते ही मध्य प्रदेश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया, क्योंकि उनका परिवार छतरपुर जिले के नौगांव से जुड़ा है। 1976 में पुणे में जन्मी सोफिया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नौगांव के जीडीसी स्कूल में पहली से तीसरी कक्षा तक की। उनके पिता, कर्नल ताज मोहम्मद कुरैशी, भी सेना में थे और ट्रांसफर के चलते परिवार नौगांव आया था। उनके दादा भी सेना में रह चुके हैं, यानी यह तीसरी पीढ़ी है जिसने देशसेवा की राह चुनी।

परिवार का सिर गर्व से ऊंचा
सोफिया की शादी भी सेना के कर्नल ताजुद्दीन से हुई है, यानी सेना से उनका रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, पर्सनल लेवल पर भी गहराई से जुड़ा हुआ है। जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोफिया ने प्रेस ब्रीफिंग में हिस्सा लिया, तो नौगांव में उनके परिवार और जानने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके ममेरे भाई बंटी सुलेमान बताते हैं कि जब वे छोटे थे, सोफिया कई बार कहती थी, “भैया, थक गई हूं, पीठ पर बैठा लो,” और वे मुस्कुराते हुए उसे स्कूल ले जाया करते थे। आज वही बहन, जिसने देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया, पूरे परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर रही है।

हमें गर्व है
नौगांव के समाजसेवी सनातन रावत भी सोफिया के परिवार को अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है ऐसी बेटी पर, जिसने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारतीय महिलाएं बहादुरी में किसी से कम नहीं। सोफिया की मां, हलीमा बेगम, यूपी के हमीरपुर की रहने वाली हैं, यानी उनकी जड़ें भी मजबूत और विविधता भरी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story