MP Weather Update: भोपाल सहित 29 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का ग्वालियर-चंबल में अलर्ट जारी

Weather Today
X
भोपाल सहित संभागों में बारिश की संभावना
प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में चौथे दिन भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे पूर्व अच्छी बारिश के चलते भिंड जिले के गोहद में नदी-नाले उफान पर रहे।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर संभागों में बारिश का दौर जारी है। इन संभागों के सभी 29 जिलें में तेज बारिश के आसार अभी बने हैं। देर रात को राजधानी भोपाल में करीब एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, शाजापुर, राजगढ़, निवाड़ी और सिवनी में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

रुक-रुककर बारिश होती रहेगी
मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। डाल्टनगंज, आसनसोल, बीकानेर, सीधी, ग्वालियर, जयपुर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन बनती दिखाई दे रही है। इसके साथ ही एक ट्रफ लाइन केरल से गुजरात के बीच भी बनी हुई है।

उत्तर-पूर्वी हिस्से में चक्रवात बने हुए हैं
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से, राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में चक्रवात बने हुए हैं। जिससे प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर अलग-अलग मौसमी प्रणालियां सक्रिय हैं। ऐसी स्थिति बनी होनी पर यह संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने व्यक्त की है कि प्रदेशभर में बादलों के छाने से कहीं तेज तो कही हल्की बारिश होती रहेगी।

सिवनी में ढाई इंच बारिश
प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में चौथे दिन भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे पूर्व अच्छी बारिश के चलते भिंड जिले के गोहद में नदी-नाले उफान पर रहे। सिवनी में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। सतना में 1.7 इंच और खजुराहो में 1.3 इंच बारिश हुई। बारिश के चलते पचमढ़ी, मलाजखंड और खंडवा में पारा 30 डिग्री से कम दर्ज किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story