सिलेंडर में ब्लास्ट से हड़कंप: ग्वालियर में एम्बुलेंस और जबलपुर में वैन जली; गैस रीफिलिंग करते वक्त हादसा

Ghaziabad Fire incident broke out in house 4 family members burnt alive
X
गाजियाबाद में भीषण अग्नि हादसा: घर में लगी आग, परिवार के 4 लोग जिंदा जले; मृतकों में महिला और 3 बच्चे शामिल 
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर में सोमवार (4 नवंबर) रात आगजनी के बीच जोरदार ब्लास्ट हुआ। इन घटनाओं से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आगजनी की घटना के बीच जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिससे भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। सोमवार रात कचरे में लगी आग ने एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया। आग से एम्बुलेंस में रखा सिलेंडर फट गया। बीच बाजार हुए इस ब्लास्ट से हड़कंप मच गया।

विनयनगर सेक्टर-3 स्थित कचरे के ढेर में सोमवार की देर रात​ किसी ने आग लगा दी। आग की यह लपटें पास खड़ी दो एम्बुलेंस को चपेट में लिया है और इनमें रखा सिलेंडर फट गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल अमले ने आग बुझाई।

यह भी पढ़ें: पिज्जा में मिले जिंदा कीड़े: शहडोल में पैकेट खोलते ही मचा हड़कंप, रेस्टोरेंट संचालक का अजीब जवाब

गैस रीफिलिंग के दौरान लगी आग
जबलपुर में माढ़ोताल चुंगी नाका के पास सोमवार रात गैस रीफलिंग करते समय ब्लास्ट हो गया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते वैन आग से घिर गई। यहां मारुति वैन में अवैध रूप से गैस रीफिलिंग की जा रही थी। तभी अचानक वैन में आग लग गई और जोरदार ब्लास्ट हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story