'बेटी बचाना, बेटी पढ़ाना बंद करो': MP में पूर्व विधायक के बेटे ने निगला जहर; 4 पेज के सुसाइड नोट में लिखी पीड़ी

former MLA son Pramod Verma Poison
X
former MLA son Pramod Verma Poison
Indore Attempte to Suicide: मध्य प्रदेश में देवास के पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा के बेटे प्रमोद ने पत्नी से प्रताड़ित होकर जहर निगल लिया।

Indore Attempte to Suicide: मध्य प्रदेश के देवास जिले में पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे पत्नी से प्रताड़ित होकर जहर निगल लिया। 4 पेज के सुसाइड नोट में उन्होंने प्रताड़ना की लंबी दास्तां लिखी है। सरकार से आग्रह किया कि-बेटी बचाना और बेटी पढ़ाना बंद करे। साथ ही युवाओं से कहा-ऐसी लड़कियों से कभी शादी मत करना।

15 साल पहले हुई थी शादी
देवास के पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा के बेटे प्रमोद की शादी 15 साल पहले हुई थी, लेकिन एक साल बाद से ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा था। मामला पुलिस और कोर्ट पहुंचा, लेकिन समाज के लोगों ने मध्यस्थता कर समझौता करा दिया।

पत्नी संग इंदौर में रहते हैं प्रमोद
पत्नी ने दबाव बनाया तो प्रमोद उसे लेकर इंदौर में रहने लगे। पूर्व विधायक ने इंदौर के मृदुल विहार में मकान खरीदकर उन्हें दे दिया, लेकिन दोनों के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ। शुक्रवार रात फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। जिसके बाद प्रमोद ने जहर निगल लिया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सुसाइड नोट में प्रमोद ने लिखा

  • प्रमोद ने 4 पेज के सुसाइड नोट में प्रताड़ना की पूरी कहानी बयां की है। उन्होंने अपनी पत्नी, सास और दोनों सालों के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पत्नी द्वारा महिला थाने में दर्ज कराई शिकायत का जिक्र किया है।
  • प्रमोद ने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा-मुझे माफ कर देना मैं अच्छा बेटा, अच्छा भाई और अच्छा पिता नहीं बन पाया।
  • प्रमोद ने लिखा-अपने आत्मसम्मान और स्वाभिमान के लिए हमेशा लड़ना पड़ता है। मैं एक अच्छे परिवार से हूं।
  • प्रमोद ने लिखा-पिताजी विधायक रहे। उन्होंने पूरा जीवन सादगी और ईमानदारी से जिया है। कभी पद का दुरुपयोग नहीं किया।
  • प्रमोद ने लिखा-हमारे परिवार ने जाने-अंजाने में भी कभी किसी से दुश्मनी मोल नहीं ली, लेकिन शादी के चलते यह इतना सब झेलना पड़ा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story