निवेश के नाम पर 100 लोगों से ठगी: फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइड बना जालसाजों ने इंदौर में खुलवाए डिमेट एकाउंट, ATM से निकाली राशि 

Fatehabad Cyber Fraud
X
साइबर ठगों ने रिटायर्ड फौजी से ठगे 16 लाख।
Cyber Fraud in Indore: इंदौर साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट के जरिए निवेश के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने 100 से ज्यादा निवेशकों से ठगी की वारदात कर चुके हैं।

Cyber Fraud in Indore: ट्रेडिंग वेबसाइट व एप्स की मदद से आप शेयर बाजार और म्युक्चुअल फंड्स में निवेश की योजना बना रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए। जालसाज फर्जी वेबसाइट बनाकर आपको साइबर ठगी का शिकार बना सकते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक से विदेश करेंसी में निवेश के नाम र 4.46 लाख की धोखाधड़ी सामने आई है। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला अरोपियों ने 100 निवेशकों से धोखाधड़ी की है।

पीड़ित दुर्गेश कुमार ने 25 मार्च को पुलिस में शिकायत जर्द कराते हुए बताया कि, जालसाज ने मोबाइल कॉल कर शेयर मार्केट से मोटा मुनाफे का लालच दिया। इसके बाद उसने आक्टा ट्रेडिंग वेबसाइट पर डीमेट अकाउंट खोल दिया। साथ ही विदेशी करंसी में ट्रेडिंग का झांसा देकर यूपीआइ के जरिए 4.46 लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर लिए।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। सायबर पुलिस ने बैंक खाते और मोबाइल नंबर के आधार पर गिरोह की पहचान कर तीन आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया है।

ऐसे करते थे ऑनलाइन फ्रॉड
जालसाज विदेशी करंसी में बल्क ट्रेडिंग के नाम पर आक्टा ट्रेडिंग वेबसाइट पर डीमेट अकाउंट खुलवाते थे। ग्राहक के वालेट में कुछ दिन ट्रेडिंग का फर्ज़ी मुनाफा दिखाया जाता है। फिर विभिन्न फारेन ट्रैड के नाम पर उनके खाते से रकम ट्रांसफर कर एटीएम के जरिए नकदी निकाल ली जाती थी। इस इंटरनेट के जरिए लोगों संपर्क करते थे।

सीहोर व देवास के आरोपी
साइबर क्राइम पुलिस की गिरफ्तार में आया आयुष ठाकुर (19) सीहोर जिले के जावर व नितिन ठाकुर देवास का रहने वाला है। वर्तमान में वह निपानिया में रहते थे। तीसरा आरोपी पृथ्वीराज सिंह सेंधव (24) भी देवास का है। वह भी निपानिया इंदौर में रह रहा था। पुलिस ने इनके पास दो लैपटाप, दो आइफोन, तीन मोबाइल, सात कीपेड मोबाइल जब्त किए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story