छतरपुर में भीषण हादसा: पिता-पुत्र समेत 3 की मौत, 3 घायल; भोपाल के अमर बाधवानी ने भी गंवाई जान 

Chhatarpur Car accident
X
छतरपुर में भीषण हादसा: पिता-पुत्र समेत 3 की मौत, 3 घायल; भोपाल के अमर बाधवानी ने भी गंवाई जान।
Car Accident in Chhatarpur: छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा क्षेत्र में शनिवार (3 मई) रात दो कारें आपस में टकरा गईं। अमर बाधवानी, गजेंद्र अहिरवार और यश की मौत।

Car Accident in Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शनिवार (3 मई) रात भीषण एक्सीडेंट हो गया। इसमें पिता और दो वर्षीय बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दो को ग्वालियर रेफर किया गया है।

छतरपुर के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र में राजा ढाबा के पास शनिवार रात 10 बजे दो कारें आपस में भिड़ गईं थीं। इसमें छतरपुर से सागर जिले के बंडा जा रहे गजेंद्र अहिरवार और उनके बेटे यश की मौत हो गई। भोपाल से छतरपुर जा रहे अमर वाधवानी ने भी दम तोड़ दिया।

मृत पड़ी भैंस के चलते हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नेशनल हाइवे पर मृत पड़ी भैंस के चलते यह एक्सीडेंट हुआ है। ड्राइवर ने अचानक साइड बदल ली, जिस कारण सामने से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी।

आरती और रितु की हालत गंभीर
हादसे में अर्टिगा सवार अमर वाधवानी की पत्नी रितु और बेटा मयूर सवार एवं गजेंद्र की पत्नी आरती घायल हैं। आरती और रितु को ग्वालियर व मयूर को छतरपुर में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
बड़ामलहरा बीएमओ हरगोविंद राजपूत ने बताया, हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस भेजकर पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया। तीन लोग रास्ते में दम तोड़ चुके थे। दो को प्राथमिक उपचार देकर ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story