Logo
election banner
School Timing Changed: ठंड को देखते हुए मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया है। ग्वालियर-चंबल संभाग के सारे स्कूल अब 11 बजे से लगेंगे।

School Timing Changed: मध्‍य प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। मध्य प्रदेश स्‍कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए सूचना जारी कर दी है।  सूचना के मुताबिक ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी स्कूल 31 जनवरी तक सुबह 11 बजे से संचालित होंगे।

MP School Timing Changed
स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश जारी

ठंड को देखते हुए कलेक्‍टर लेंगे फैसला
इसके अलावा एमपी के अन्‍य जिलों में कलेक्‍टर ठंड को देखते हुए स्‍कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लेंगे। बता दें स्कूल शिक्षा विभाग ने इससे पहले 20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से स्कूल खोलने के आदेश जारी किया थे।

परीक्षाओं पर नहीं होगा असर
वहीं परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही किया जाएगा। कक्षा 6वीं से 12वीं तक की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे स्कूल जिनका संचालन सुबह 10:30 से होता था, उनके समय में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

jindal steel Ad
5379487