Bhopal News in Brief, 5 May: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopal News in Brief, 5 May: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल के इन इलाकों में आज बिजली कटौती
राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में सोमवार को बिजली गुल रहेगी। रीगल होम्स, रीगल मोहिनी, शिवलोक, श्री राम परिसर में सुबह 05 से 06 बजे तक, वेदवती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सुबह 9 से 10 बजे तक और दोपहर 02:30 से दोपहर 03:00 बजे तक, अमरावत खुर्द, गिरनार हिल्स, गिरनार वैली और आसपास क्षे में सुबह 09:00 से 09:30 बजे तक बिजली कटौती होगी।
यहां भी गुल रहेगी बिजली
प्रगति नगर, अशोका गार्डन (पुराना और नया), शहंशाह गार्डन, अमृत कॉम्प्लेक्स और आसपास का क्षेत्र में सुबह 10:00 से शाम 04:00 बजे तक, राजीव गांधी कॉलेज, सनखेड़ी, कंफर्ट स्कूल, सागर स्कूल, सिद्धि सैफरन सिटी, राज हर्ष ए सेक्टर, बांसखेड़ी, सिटी विस्तार कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 09:00 से दोपहर 03:00 बजे तक बिजली कटौती होगी।
अहमदाबाद-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन कल से 7 ट्रिप चलेगी
गर्मियों की भीड़भाड़ और यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने अहम फैसला लिया है। पश्चिम रेलवे ने गाड़ी संख्या 09407/09408 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन को विशेष किराए पर सात-सात ट्रिप्स के लिए चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का संचालन मई और जून के दौरान किया जाएगा, ट्रेन का संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा और सतना पर विशेष ठहराव रहेगा।
हर मंगलवार को चलेगी
अहमदाबाद से दानापुर (09407), यह ट्रेन 6 मई से 17 जून 2025 तक हर मंगलवार को अहमदाबाद स्टेशन से सुबह 9:20 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावा ट्रेन शेड्यूल –दानापुर से अहमदाबाद (09408) वापसी में यह ट्रेन 7 मई से 18 जून 2025 तक हर बुधवार को दानापुर से रात 10:30 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन का ठहराव नाडियाड, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिबकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर होगा।
यूजीसी नेट के लिए लिए आवेदन 7 मई तक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनएटी) ने यूजीसी नेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मई है। शेड्यूल के अनुसार परीक्षा फीस का भुगतान 8 मई रात 11.59 बजे तक किया जा सकता है। वहीं आवेदक 9 एवं 10 मई तक परीक्षा में फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। जून सत्र की परीक्षा 21 से 30 जून के बीच होगी। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को जेआरएफ या असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब या पीएचडी एडमिशन मिलेगा।
बिजली बकायदारों की सूची होगी आज होगी अपडेट
बिजली बकायादारों की सूची सोमवार को नए सिरे से अपडेट होगी। सिटी सर्कल में इस समय 1.35 लाख के करीब बकायादार है, इनमें से 100 से अधिक बकायादारों पर एक लाख रुपए से अधिक की राशि बकाया है। बकाया जमा नहीं होने पर कनेक् शन काटने की कार्रवाई शुरू होगी। सिटी सर्कल में इस समय रोजाना बकायादारों के कनेक् शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। जो राशि जमा कराते हैं, उनके कनेक् शन जोडऩे के बाद सूची से नाम हटा दिया जाता है।
सभी वार्ड में 31 मई तक ई-केवाईसी का अभियान
नगर निगम भोपाल द्वारा शहर में बनाए गए 5 लाख से ज्यादा समग्र आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान शुरू किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी के जरिए नागरिक अपने समग्र आईडी कार्ड को स्वयं के आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं। नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने इसे अभियान के रूप में 31 मई तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सभी वार्ड प्रभारी द्वारा नागरिकों की समग्र आइडी को आधार के साथ एक केवाईसी के बाद अपडेट किया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर समग्र आईडी वैधानिक नहीं मानी जाएगी।
नाटक की पाठशाला 25 मई तक
चिल्ड्रन्स थिएटर अकादमी भोपाल की ओर से इस साल भी 25 अप्रैल से 25 मई तक नाटक की पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे के चलेगी। गायन, वादन, अभिनय, लेखन, मुखौटा एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षु कलाकारों के साथ तैयार प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया जाना भी सुनिश्चित है। अर्घ्य प्रेक्षागृह, गांधी भवन परिसर पॉलीटेक्निक चौराहा में आयोजित की जा रही है। इच्छुक प्रतिभागी सुबह 11 से 1 बजे तक और साम 5 से 8 बजे तक आवेदन प्रदान कर सकते हैं।
आईसर में समर रिसर्च इंटर्नशिप 26 मई से
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईसर) में छात्रों को आधुनिक तकनीकों, रिसर्च मेथोडोलॉजी और प्रोजेक्ट वर्क से जोडऩे के लिए 26 मई से 21 जुलाई तक इंटर्नशिन दी जाएगी। जिसमें छात्र-छात्राएं बेसिक साइंसेस, इंजीनियरिंग साइंसेस, इकोनॉमिक साइंसेस, ह्यूमेनिटीज और सोशल साइंसेस में रिसर्च का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस इंटर्नशिप में बीएससी, बीटेक, बीएस, बीई के सेकंड, थर्ड या फोर्थ ईयर में पढऩे वाले विद्यार्थी और एमएससी, एमटेक के फस्र्ट ईयर के विद्यार्थी शमिल होंगे।
RGPV का 12वां दीक्षांत समारोह 16 मई को
भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह 16 मई को रवीन्द्र भवन के हंसध्वनि सभागार में संपन्न होगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मंगू भाई पटेल करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक, डीआरडीओ के पूर्व डायरेक्टर जनरल पद्मश्री डॉ. वी.के. सारस्वत एवं विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं आयुष विभाग के मंत्री इंदर सिंह परमार होंगे।
हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जेपी में विशेष इंतजाम
मौसम विभाग ने मई में भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है। हीट स्ट्रोक की वजह से मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी। अभी जेपी हॉस्पिटल में गर्मी और हीट वेब के कारण मरीजों संख्या बढ़ी है। हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से पीड़ित मरीजों से वार्ड फुल हैं। बढ़ती गर्मी को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। बेड की संख्या बढ़ाई है और डॉक्टरों की टीम को रिजर्व में रखा गया है।
नलकूप खनन पर 30 जून तक रोक
भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। भू-जल की गिरावट को देखते हुए नलकूप खनन पर 30 जून 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किए। आदेश अनुसार सम्पूर्ण जिला भोपाल की राजस्व सीमाओं में नलकूप/बोरिंग मशीन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी और न ही बिना अनुमति के कोई नया नलकूप खनन करेगी। सार्वजनिक सडकों से गुजरने वाली मशीनों को इसमें छूट रहेगी।
जुर्माना और जेल भी
राजस्व व पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीन जो अवैध रुप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन का प्रयास करेगी उन्हें जब्त करने के निर्देश दिए। संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र में इसे लेकर एफआइआर दर्ज कराने का अधिकार होगा। इस अधिसूचना का उल्लंघन करने पर दो हजार रुपए का जुर्माना व दो वर्ष तक की जेल हा प्रावधान है। शासकीय योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले नलकूप उत्खनन पर यह आदेश लागू नहीं होगा।
अब भेल की जमीन पर विकास मॉडल लाएगी मोहन सरकार
MP की मोहन सरकार भेल से 4 हजार एकड़ जमीन लेने के लिए नए सिरे से प्रयास करेगी। जब तक जमीन नहीं मिल जाती, तब तक विकास मॉडल के आधार पर काम होंगे। ये ऐसे मॉडल होंगे, जिनमें भेल की अतिक्रमण युक्त व खाली पड़ी जमीनों पर भोपाल के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट जैसे हाईराइज बिल्डिंग व औद्योगिक इकाइयों का निर्माण किया जाएगा। बदले में जमीन का कुछ हिस्सा भेल को भी विकसित करके दिया जाएगा। कुछ प्रोजेक्ट में मिलने वाले राजस्व को भेल व शासन के बीच 50-50 फीसद बांटा जा सकता है।
अक्टूबर से बंद हो जाएगी BCLL की 200 सीएनजी लो फ्लोर बसें
राजधानी भोपाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का एकमात्र जरिया भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की सीएनजी लो फ्लोर बसों को अक्टूबर से बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है। इनके बदले ई-बसों को सड़कों पर उतारने का दावा है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड वर्तमान में चार ठेकेदार के जरिए सीएनजी बसों का संचालन कर रहा है। जबलपुर की मां एसोसिएट नामक कंपनी ने 150 से ज्यादा वाहन डिपो में खड़े कर काम बंद कर दिया है।