Bhopal News in Brief, 1 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 1 December: भोपाल में रविवार (1 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 1 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की जरूरी खबरें; Bhopal Today Live

भोपाल के 25 से ज्यादा क्षेत्रों में आज बिजली गुल
एमपी की राजधानी भोपाल के 25 से ज्यादा क्षेत्रों में रविवार को बिजली गुल रहेगी। इन क्षेत्रों में निर्माण कार्यों और रखरखाव कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। शक्ति नगर, साकेत नगर, अलकापुरी, रेलवे कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में सुबह 6 बजे से सुबह 7 बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। एमपीईबी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, जैन मंदिर, रेगलिया, डायमंड शादी हॉल, एमराल्ड, आरिफ बेग डीपी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

इन इलाकों में भी गुल रहेगी बिजली
गोविंदपुरा और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। पैरासिटी, जीआरपी कॉलोनी, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स, रिलायंस टेलीकॉम, शंकर नगर, बीडीए कॉम्प्लेक्स, 7 नंबर स्टॉप, महादेव टावर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। अर्जुन नगर, दुर्गा नगर, जीवन मोटर, चिनार कॉम्प्लेक्स और आसपास क्षेत्र में दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी। अंबर कॉम्प्लेक्स और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लाइन नहीं रहेगी।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 1 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

भोपाल एयरपोर्ट पर ईवी चार्ज करने की सुविधा शुरू
भोपाल के राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले हवाई यात्री और उनके परिजन अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज कर सकेंगे। एयरपोर्ट परिसर में निजी कंपनी की सहायता से इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू किया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन जापानी तकनीक पर आधारित है। यहां एक साथ चार इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यहां वाहनों को सामान्य चार्जिंग के साथ-साथ 30 किलोवाट की फास्ट डीसी चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। 1 महीने तक फास्ट चार्जिंग सुविधा निशुल्क है। इसके बाद सामान्य दरों पर शुल्क वसूली की जाएगी। बता दें कि भोपाल एयरपोर्ट परिसर में रोज 4000 गाड़ियों की आवाजाही होती है।

दिसंबर में बिना परीक्षा के पीएचडी में प्रवेश
भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने पीएचडी करने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। इस साल दिसंबर से पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। खास बात यह है कि इस बार छात्रों को प्रवेश के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के स्कोर के आधार पर ही पीएचडी में प्रवेश देने का फैसला किया है। इस बदलाव के तहत छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए पहले ली जाने वाली 2500 रुपए तक की फीस भी नहीं देनी होगी। बीयू के रजिस्ट्रार आईके मंसूरी ने बताया कि विश्वविद्यालय यूजीसी की नई गाइडलाइंस का पालन करेगा।

रेलवे ने दिव्यांग यात्रियों की बढ़ाई सुविधाएं
रेलवे ने दिव्यांग यात्रियों के लिए सुविधाओं में इजाफा किया है। दिव्यांग यात्रियों को स्लीपर क्लास, एसी-3 से लेकर सामान्य क्लास तक में छूट मिलती है। इस छूट का लाभ उठाने के लिए टिकट खरीदते समय, दिव्यांग प्रमाणपत्र दिखाना या आवश्यक जानकारी प्रदान करना आवश्यक है। अधिकारियों ने बताया कि सेकंड, स्लीपर, फर्स्ट, एसी चेयर कार और एसी 3-टियर क्लास में जो व्यक्ति आर्थोपेडिक रूप से विकलांग या पैराप्लेजिक हैं, उनके साथ उनके एस्कॉर्ट्स को 75 प्रतिशत छूट मिलती है। सेकंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में, दृष्टिबाधित लोग और उनके एस्कॉर्ट्स 50 प्रतिशत छूट के पात्र हैं।

भोपाल के चार केंद्र पर दो हजार विद्यार्थी देंगे क्लैट परीक्षा
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) रविवार को आयोजित किया जाएगा। राजधानी भोपाल में एनएलआईयू सहित चार परीक्षा केंद्र पर परीक्षा होगी। परीक्षा में दो हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। विद्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में सीधे शामिल हो सकते हैं। परीक्षा की निगरानी करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। कलैट से राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और अन्य विधि कालेजों के यूजी और पीजी कोर्स में आनलाइन काउंसलिंग कर प्रवेश दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड पर आयोजित होगी। परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।

हिन्दी यूनिवर्सिटी ने टाइम-टेबल किया जारी
भोपाल में अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय ने अपनी स्नातक औ स्नातकोत्तर की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पूरी परीक्षा में 193 शामिल होंगे। इसमें बीए में 14, बीएससी बायोलाॅजी में सात, पंचकर्म में 10, बीलिब एमलिब में 25, एमबीए में नौ, संगीत में 16, संस्कृत में एक, डीसीए में एक और पत्रकारिता में चार सहित स्नातक में 92 विद्यार्थी और स्नातकोत्तर में 102 विद्यार्थी नामांकित हुए हैं। सभी परीक्षाएं दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएंगी। पीजी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 से 19 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 से 18 दिसंबर तक होंगी।

भोपाल में बैठे-बैठे गिरा युवक, मौत
भोपाल के हबीबगंज क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाला युवक अचानक चक्कर आने से बेहोश होकर गिर गया। साथी उसे तत्काल एम्स अस्पताल ले गए, जहां दो दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। परिजनों ने बताया कि बचपन से ऐसी कोई बीमारी नहीं थी। हबीबगंज पुलिस ने बताया कि कोमल पटले 18 साल सतनामी नगर में रहता था और अपने जीजा के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story