MP News: पुलिस परिवार कल्याण समिति कराएगी गरवा, सावन में होगा मेले का आयोजन, दिशा निर्देश जारी

DGP Sudhir Saxena
X
मध्यप्रदेश डीजीपी सुधीर सक्सेना। (फाइल फोटो)
MP News: डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बेटियों के सशक्तीकरण के लिए मप्र पुलिस परिवार कल्याण समिति की स्थापना के संबंध में अपनी सभी पुलिस इकाईयों को नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

प्रशांत शुक्ला, भोपाल। डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बेटियों के सशक्तीकरण के लिए मप्र पुलिस परिवार कल्याण समिति की स्थापना के संबंध में अपनी सभी पुलिस इकाईयों को नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

इस कार्यक्रम को धृति' नाम दिया गया है। इसके कार्यों में एक बिन्दु यह भी रखा गया है जिसमें सामाजिक और धार्मिक उत्सव आयोजनों को जीवन की व्यापक विधाओं के विकास के अवसर के रुप में स्थापित करना है। इस क्रम में गरबा, सावन मेला सहित अन्य सांस्कृतिक आयोजन शामिल ह। जारी दिशा-निर्देश में बताया गया है कि पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों की अभिरुचि को पहचाना जाये।

ये भी पढ़ें: जीपी बिड़ला संग्रहालय में दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ, देखें बौद्ध धर्म के सबसे पुराने ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सांची और नालंदा

भोपाल में विक्रय केंद्र खोलने की तैयारी
पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से तैयार की गई कृतियों एवं वस्तुओं के विक्रय हेतु सुविधा उपलब्ध कराई जाये, जैसे प्रदर्शनी लगाना, राज्य स्तर एवं इकाई स्तर पर विक्रय केंद्र खोलना, अन्य व्यवसायिक संस्थानों से प्रत्यक्ष अथवा ऑनलाइन सम्पर्क करके उत्पादों का विक्रय कराना। वर्तमान में पचमढ़ी में एक विक्रय केंद्र स्थापित किया गया है जबकि भोपाल में भी एक विक्रय केंद्र खोले जाने की तैयारी है।

20 नवंबर तक का दिया समय
इसके अलावा, पुलिस परिवार में अध्ययन, खेलकूद, नृत्य, नाट्य, चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि विभिन्न विधाओं की अभिव्यक्ति के लिए अवसर उपलब्ध कराया जाना होगा। पूरे प्रदेश में चार स्तर पर पुलिस परिवार कल्याण समितियों का गठन होगा, इसके गठन के लिये 20 नवम्बर तक का समय दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story