Diwali 2024: बजरंग दल के पोस्टर से सियासी घमासान, गैर हिंदुओं से खरीदारी न करने की अपील 

Bajrang Dal poster Dispute
X
Bajrang Dal poster Dispute
मध्य प्रदेश में दिवाली और धनतेरस से पहले बजरंदग दल के पोस्टर से सियासी घमासान मचा हुआ है। पोस्टर में गैर हिंदू दुकानदारों से खरीदारी न करने की अपील की है। भोपाल-देवास सहित कई शहरों में पोस्टर लगे हैं।

Bhopal Bajrang Dal poster: मध्य प्रदेश में दिवाली और धनतेरस से पहले बजरंदग दल के विवादित पोस्टर सामने आए हैं। राजधानी भोपाल सहित विभिन्न शहरों में लग इन पोस्टरों में हिंदू दुकानदारों से ही खरीदारी करने की अपील की गई है।

भोपाल के विभिन्न चौराहों पर पोस्टर लगे हैं। इनमें लिखा गया है कि अपना त्यौहार, अपनों से व्यवहार। दिवाली की खरीदी उनसे ही करें, जो आपकी खरीदी से दिवाली मना सकें। पोस्टर में निवेदक के तौर पर बजरंग दल लिखा है। इस तरह के पोस्टर देवास-भोपाल मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में लगाए गए हैं।

दिवाली के साथ इस समय महाराष्ट्र और झारखंड जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर भी उपचुनाव है। चुनावी सीजन में इस पोस्टर के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है।

यह भी पढ़ें: खुद बनाई चाय, बच्चों को दिलाए उपहार: CM मोहन यादव का चित्रकूट में दिखा अनूठा अंदाज
CM बोले-स्थानीय शिल्पकरों से खरीदें दिये
प्रधानमंत्री मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकल फॉर वोकल का नारा बुलंद करते हुए दिवाली पर स्वदेशी सामान खरीदने का अपील की है। सीएम मोहन यादव ने सोमवार को मिट्टी का दिया बनाकर लोगों से आसपास के शिल्पाकारों से ही दिया खरीदने की अपील की है। कहा, चायनीज सामने से परहेज करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story