MP News: त्योहारों से पहले बाजारों में बिक रहा मिलावटी दूध और मावा-पनीर, लोग हो रहे बीमार

adulterated milk and mawa cheese
X
बिक रहा मिलावटी दूध और मावा-पनीर
MP News: नरसिंहपुर जिले में मिलावटी दूध, मावा, पनीर की तेजी से बिक्री की जा रही है। जिसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है और लोग बीमार पड़ रहे हैं।

MP News: मध्य प्रदेश में त्योहारों से पहले मिलावटी दूध, मावा, पनीर की तेजी से बिक्री की जा रही है। जिसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है और लोग बीमार पड़ रहे हैं। नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में खाद्य पदार्थों में मिलावट का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी की है, प्रशासन की ओर से एक्शन लेने में भी लेट लतीफी की जा रही है।

दूध पीने वाले बच्चों की चिंता
बताया जा रहा है कि गोटेगांव क्षेत्र के लोग इन दिनों बीमार पड़ रहे हैं। लोगों ने अपनी ओर से जब पड़ताल की तो उन्हें पता चला है कि बाजारों में मिलने वाले जो दूध, मावा, पनीर का वह सेवन कर रहे हैं, उसमें मिलावट की गई है। जिसके चलते लोगों फूड प्वाइजनिंग की समस्या हो रही है। लोगों को अब अपने घरों के बच्चों की चिंता सता रही है, जो दूध पर ही निर्भर होते हैं।

विभाग की ओर से सख्त कदम नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले की शिकायत के बाद भी खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सैंपल लेकर लोगों की ओर विभाग को जानकारी दी गई, इसके बावजूद भी अब तक ठोस एक्शन नहीं लिया गया है। यही कारण है कि मिलावटी दूध और डेरी से जुड़े व्यापार करने वाले लोग बेफिक्र होकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर हैं। लोग अब अपने घरों के बच्चों को दूध पिलाने से भी कतरा रहे हैं।

कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा
मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से इस मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई कराए जाने को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया गया है। बीमार लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार मिलावटी दूध और इससे बनने वाले अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन ज्यादा मात्रा में करने पर कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी बना रहता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story