MP News: लोक सेवा केंद्रों में इन सेवाओं के नहीं आ रहे आवेदन, वजह जान चौक जाएंगे

public service centre
X
public service centre
एफआईआर कॉपी, पोस्टमार्टम की सत्य प्रतिलिपि, गुमाश्ता लायसेंस, गुमाश्ता नवीनीकरण के आवेदन लोक सेवा केंद्रों में नहीं आ रहे हैं, जबकि विवाह पंजीयन सहित एक दर्जन सेवाओं के इक्का-दुक्का आवेदन आ रहे हैं।

वहीद खान, भोपाल। आम लोगों को एक ही जगह पर 446 सेवाएं लोक सेवा केंद्रों में दी जा रही हैं। इसके तहत अफसरों को समय सीमा में आवेदनों का निराकरण करना होता है। इन सेवाओं में से दर्जनों सेवाएं ऐसी हैं, जिनकी जानकारी आम लोगों को नहीं है। जिसकी वजह से यहां इन सेवाओं के आवेदन नहीं आ रहे हैं। हालात यह हैं कि दर्जनों सेवाओं का अब तक एक भी आवेदन नहीं आया है।

लोकसेवा गारंटी केंद्रों पर आम लोगों को समय सीमा में मिल रही हैं। बारह दिसंबर 2014 से शुरु हुई इन सेवाओं का लाभ लोक सेवा केंद्रों में दिया जा रहा है। नई सेवाओं में राजस्व विभाग, जिला योजना, आर्थिक एवं साख्यिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रम, नगरीय प्रशासन, गृह विभाग, परिवहन विभाग, पंजीयन एवं मुद्रांक, महिला एवं बाल विकास विभाग व सामान्य प्रशासन शामिल हैं। इनमें से सर्वाधिक सेवाएं राजस्व विभाग की हैं।

इन सेवाओं के नहीं आ रहे आवेदन
एफआईआर कॉपी, पोस्टमार्टम की सत्य प्रतिलिपि, गुमाश्ता लायसेंस, गुमाश्ता नवीनीकरण के आवेदन लोक सेवा केंद्रों में नहीं आ रहे हैं, जबकि विवाह पंजीयन सहित एक दर्जन सेवाओं के इक्का-दुक्का आवेदन आ रहे हैं।

प्रचार-प्रसार करेंगे
लोक सेवा केंद्रों में सरकार द्वारा सभी सेवाएं दी जा रही हैं। हाल ही में शुरु हुई सेवाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे आम लोगों को इसका फायदा मिल सके। कुछ सेवाओं के आवेदन नहीं आ रहे हैं, इसके लिए प्रचार किया जाएगा।
प्रसून सोनी, मैनेजर लोक सेवा केंद्र

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story