MP News: मंत्री विजयवर्गीय के साथ सभी महापौर और अधिकारी मंत्रालय में एकजुट, योजनाओं के जमीनी हकीकत पर चर्चा  

ministry mp
X
ministry mp
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में होने वाली बैठक में उनके विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई सहित अन्य विभागों के प्रमुख सचिव भी शामिल हो रहे हैं।

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सभी महापौर और उच्च अधिकारियों के साथ मोहन सरकार की योजनाओं और अवैध कालोनियों सहित अन्य विषयों पर शुक्रवार को चर्चा करेंगे। सरकार की इस जरूरी बैठक में शामिल होने के लिए सभी राजधानी भोपाल पहुंच चुके हैं। मंत्रालय में कुछ समय बाद बैठक शुरू की जाएगी।

जिम्मेदारों से चर्चा
मंत्री विजयवर्गीय प्रदेश के नगर निगमों की कार्रवाई के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर भी जिम्मेदारों से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही कार्रवाई के निराकरण को लेकर बड़ा निर्णय भी लिया जाएगा। प्रदेश के विकासकार्यों को लेकर मंत्री, सभी महापौर और उच्च अधिकारियों के बीच यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है।

16 नगर निगम के महापौर, निगम आयुक्त
बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी 16 नगर निगम के महापौर, निगम आयुक्त प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित की जा रही एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हो रहे हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में होने वाली बैठक में उनके विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई सहित अन्य विभागों के प्रमुख सचिव भी शामिल हो रहे हैं।

समस्याओं पर भी होगी बात
जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में कालोनाइजरों के द्वारा बसाई जाने वाली अवैध कालोनियों पर अधिकारियों की ओर से अब तक क्या कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान किस तरह ही समस्याएं नगर निगम को आ रही है। महापौर के द्वारा निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सहमति और असहमति को लेकर भी चर्चाएं इस बैठक के दौरान की जा सकती हैं। प्रमुख शहरों और जिलों में महिलाओं, बच्चों और युवाओं की संबंधित सरकार की योजनाओं के फीड़बैक को लेकर भी मंत्री विजयवर्गीय जिम्मेदारों से सवाल कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story