New Year 2026: राज्यपाल मंगूभाई पटेल और CM मोहन यादव ने दी नववर्ष की बधाई, प्रदेशवासियों से की ये अपील

राज्यपाल मंगूभाई पटेल और CM मोहन यादव ने दी नववर्ष की बधाई, प्रदेशवासियों से की ये अपील
X

राज्यपाल मंगूभाई पटेल और CM मोहन यादव ने दी नववर्ष की बधाई

अंग्रेजी नववर्ष के स्वागत में प्रदेशभर में जश्न देखा जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

नए साल 2026 के आगमन के साथ ही मध्य प्रदेश में उत्साह और उमंग का माहौल बन गया है। अंग्रेजी नववर्ष के स्वागत में प्रदेशभर में जश्न देखा जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अपने संदेश में कहा कि नया वर्ष नए संकल्पों, नई ऊर्जा और नए अवसरों का प्रतीक है। यह समय है जब हम बीते अनुभवों से सीख लेकर मध्य प्रदेश को विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुशासन, पारदर्शिता और जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर कार्य कर रही है।

राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में यह भी कहा कि किसान, युवा, महिलाएं और वंचित वर्ग सरकार की नीतियों के केंद्र में हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचे और निवेश के क्षेत्र में संतुलित विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कृषि को लाभकारी बनाना, युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना तथा मातृशक्ति को सशक्त करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक संसाधनों और पर्यटन संभावनाओं को मध्य प्रदेश की पहचान बताते हुए पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास पर भी जोर दिया। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से सामाजिक सद्भाव, स्वच्छता, जल संरक्षण और संवैधानिक मूल्यों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि नववर्ष 2026 में एक आत्मनिर्भर, समृद्ध और सशक्त मध्य प्रदेश के निर्माण का संकल्प लें।

वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर नववर्ष की शुभकामनाएं साझा करते हुए लिखा कि अंग्रेजी नववर्ष 2026 प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और नए संकल्पों की ऊर्जा लेकर आए। उन्होंने कामना की कि नया साल सभी के लिए खुशहाली और सकारात्मक बदलाव का संदेश लेकर आए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story