नीमच: PM श्री स्कूल बना सफलता की मिसाल, 100% रिजल्ट और हाईटेक पढ़ाई से रचा इतिहास

neemuch-pm-shri-school-100-percent-result-success-story
X

(Image- Chat Gpt) स्मार्ट क्लास और आधुनिक सुविधाओं से लैस है नीमच में स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय।

मध्यप्रदेश के नीमच में स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-1 ने स्मार्ट क्लास और आधुनिक सुविधाओं के साथ 10वीं-12वीं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किया है। जानिए स्कूल की उपलब्धियां और पीएम श्री योजना का प्रभाव।

नीमच: मध्यप्रदेश के नीमच में स्थित केंद्रीय विद्यालय-1 अब पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के नाम से जाना जा रहा है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम श्री योजना के तहत इस स्कूल का कायाकल्प हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप छात्र उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। हाल ही में घोषित 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में विद्यालय ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की, और छात्रों ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

स्मार्ट क्लास और आधुनिक सुविधाओं का नया दौर

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-1 के प्राचार्य प्रियदर्शन गर्ग ने बताया कि यह योजना 2022 में शुरू हुई थी। 2023 में ग्रेडिंग प्रक्रिया के बाद नीमच का केंद्रीय विद्यालय-1 इस योजना में शामिल हुआ। योजना के तहत स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रोफेशनल लैब, और स्मार्ट क्लासरूम विकसित किए गए हैं। सभी कक्षाएं अब स्मार्ट क्लास में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे पढ़ाई का माहौल और आधुनिक हुआ है। उन्होंने कहा, “इनोवेशन काउंसिल, सिस्टम एजुकेशन, किशोर शिक्षा, और ग्रीन स्पेस जैसे कार्यक्रम इस योजना के मुख्य आधार हैं। इस साल हमारा परीक्षा परिणाम 100% रहा, और परफॉर्मेंस इंडेक्स 65 रहा। हमारा लक्ष्य भविष्य में और बेहतर परिणाम देना है।” प्राचार्य ने इस योजना में विद्यालय को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

छात्रों की उपलब्धियां और अनुभव

11वीं की छात्रा शुभांगी कुमारी, जिन्होंने 10वीं में 93% अंक हासिल किए, ने बताया कि पीएम श्री योजना के बाद स्कूल में स्मार्ट बोर्ड, डिजिटल स्टडी मटेरियल, और अतिरिक्त कक्षाओं की सुविधा उपलब्ध हुई है, जिससे उनकी पढ़ाई में सुधार हुआ।12वीं की छात्रा कनक चौहान ने कहा, “शिक्षक अब डिजिटल बोर्ड का उपयोग करते हैं। पुस्तकालय से लेकर खेल का मैदान तक, सभी सुविधाएं बेहतर हुई हैं, जिससे स्कूल का माहौल प्रेरणादायक बन गया है।”11वीं की छात्रा प्रबलीन कौर, जो स्कूल की हॉकी टीम की सदस्य हैं, ने बताया कि पीएम श्री योजना के बाद स्कूल खेलों में भी आगे बढ़ रहा है। उनकी हॉकी टीम पिछले दो वर्षों से SGFI नेशनल के लिए चुनी जा रही है और मेडल जीत रही है।12वीं के छात्र आदित्य नागदा ने कहा, “पीएम श्री योजना के बाद स्कूल हाईटेक हो गया है। स्मार्ट क्लास और अन्य सुविधाओं ने हमें प्रेरित किया है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।”

पीएम श्री योजना

शिक्षा में क्रांतिपीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) योजना शिक्षा मंत्रालय की एक पहल है, जिसका उद्देश्य देशभर के 14,500 से अधिक स्कूलों को आधुनिक और समग्र शिक्षा प्रदान करने वाले मॉडल स्कूलों में बदलना है। यह योजना शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और नवाचार को बढ़ावा दे रही है।

मध्यप्रदेश के लिए गौरव

नीमच का पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-1 शिक्षा और खेल में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम और आधुनिक सुविधाओं के साथ यह स्कूल मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय बन गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story