पिछड़ा वर्ग आयोग: OBC की केंद्रीय सूची में शामिल होंगी ये 32 जातियां? जन अभियान परिषद ने शासन को सौंपी रिपोर्ट

Central Backward Classes List, केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग सूची 2025,  हंसराज अहीर OBC आयोग, पिछड़ी जातियां केन्द्रीय सूची, जन अभियान परिषद सर्वे, MP OBC castes inclusion
X

पिछड़ा वर्ग आयोग: OBC की केंद्रीय सूची में शामिल होंगी ये 32 जातियां? जन अभियान परिषद ने सौंपी रिपोर्ट 

भोपाल में NCBC ने जनसुनवाई कर मध्यप्रदेश की 32 पिछड़ी जातियों को केन्द्रीय सूची में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की। जानें पूरी जानकारी, आंकड़े और आगे की रणनीति।

Central Backward Classes List 2025 : राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) ने मध्यप्रदेश की 32 जातियों/उपजातियों/वर्ग समूहों को केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल किए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। शुक्रवार (4 जुलाई) को भोपाल के वीआईपी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई में भी यह मुद्दा छाया रहा। बताया गया कि जन अभियान परिषद ने फील्ड सर्वे कर 32 जातियों के आंकड़े जुटाए हैं। इनका विश्लेषण के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

जनसुनवाई की अध्यक्षता आयोग के चेयरमैन हंसराज गंगाराम अहीर और सदस्य भुवन भूषण कमल ने की। इस अवसर पर इन 32 जातियों के प्रतिनिधियों ने सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक पिछड़ेपन को आधार बनाकर केंद्र की सूची में शामिल करने की मांग रखी।

वर्तमान स्थिति क्या है?

  • केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग सूची में फिलहाल मध्यप्रदेश की 68 जातियां शामिल हैं।
  • राज्य सरकार की सूची में कुल 94 जाति/उपजाति/वर्ग समूह दर्ज हैं।

सर्वे और डाटा कहाँ से आया?
मध्यप्रदेश शासन के योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग के निर्देश पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने इन 32 जातियों पर फील्ड सर्वे कर आंकड़े इकट्ठा किए थे। यह डेटा अब शासन को सौंपा जा चुका है और इसी के आधार पर जनसुनवाई आयोजित हुई।

जनसुनवाई में कौन-कौन मौजूद रहे?

  • डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, अध्यक्ष, म.प्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग
  • सीताराम यादव, सदस्य
  • डॉ. ई. रमेश कुमार, प्रमुख सचिव
  • अनुराग चौधरी, अपर सचिव
  • सौरभ सुमन, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण आयुक्त
  • डॉ. देवेश कुमार मिश्रा, सचिव, म.प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग

अगला कदम क्या?
अब जनसुनवाई में प्राप्त सुझावों और आंकड़ों के आधार पर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद संबंधित 32 जातियों को केन्द्रीय सूची में शामिल करने पर अंतिम निर्णय होगा।

ये 32 जातियां हो सकती हैं OBC में शामिल
मध्यप्रदेश राज्य की पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल वह 32 जातियां, जिन्हें केन्द्रीय (राष्ट्रीय) पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। उनमें दवेज, भोपा मनभाव, दमामी, हरिदास, कोहरी, फूलमाली (फूलमारी), कलार, जायसवाल, डउसेना, लोढ़ा (तंवर), गोलान, गौलान, गवलान, जादम, कुडमी, रूआला/रूहेला, अब्बासी, सक्का, घोषी गवली, गोली, लिंगायत, महाकुल (राउत), थारवार, जमना लोधी, मनधाव डूकर, कोल्हाटी, घड़वा, झारिया, वोवरिया, मोवार, रजवार, सुत सारथी, तेलंगा, तिलंगा, गयार/परधनिया, बया महरा/कौशल, वया थोरिया, खरादी, कमलीगर, संतराम, शेख मेहतर शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story