वन्यजीव संरक्षण: नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नवरात्रि के पहले दिन रंगे हाथों दो शिकारियों को दबोचा

Narsinghpur Police
गणेश प्रजापति, नरसिंहपुर: नवरात्रि के पावन पर्व पर जब पूरा जिला मां दुर्गा की भक्ति में लीन है, वहीं वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो शिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आधारित थी, जिसमें शिकारियों द्वारा हिरण का मांस पकाने की जानकारी मिली थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने ग्राम घुघरी (थाना ठेमी) में छापा मारा। वहां आरोपी हिरण का मांस पकाते पकड़े गए। मौके से पुलिस ने दो भरमार बंदूकें, बारूद और बड़ी मात्रा में हिरण का मांस बरामद की है।
पुलिस ने मौके से जिन आरोपियों को अरेस्ट किया है, उनमें कुमेर मलाह और नेतराम उर्फ नित्तू मलाह है। ये दोनों ग्राम घुघरी, थाना ठेमी निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 50 व 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस सफल अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया और एसडीओपी गोटेगांव मनीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठेमी निरीक्षक प्रीति मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टीम में शामिल अन्य सदस्य:
सउनि: देवसिंह पाल, राजेश तिवारी
प्रधान आरक्षक: अवधेश पटेल, कुलदीप सिंह ठाकुर
आरक्षक: चंद्रप्रताप पटेल, सत्यम दुबे, दीपक राय, विजय वासुकी, सद्धार्थ मिश्रा, राजेन्द्र
थाना गोटेगांव से: उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल, ऋषिराज रजक; आरक्षक सुमित, पंकज; चालक आरक्षक अनिल टेकाम।
यह कार्रवाई न केवल वन्यजीव संरक्षण को मजबूत करती है, बल्कि नवरात्रि जैसे पवित्र अवसर पर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है। जिले में ऐसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी बरती जा रही है।
