नरसिंहपुर पुलिस की तत्परता बनी मिसाल: रेलवे स्टेशन से गुम हुआ मोबाइल 2 घंटे में बरामद, परिवार ने कहा-“ऐसी पुलिस सबको मिले”

रेलवे स्टेशन से गुम हुआ मोबाइल 2 घंटे में बरामद, परिवार ने कहा-“ऐसी पुलिस सबको मिले”
X
नरसिंहपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि पुलिसिंग सिर्फ कानून का पालन नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और सेवा भाव का भी नाम है।

नरसिंहपुर/गणेश प्रजापति। नरसिंहपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि पुलिसिंग सिर्फ कानून का पालन नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और सेवा भाव का भी नाम है। गुजरात के सूरत से रेल यात्रा कर नरसिंहपुर पहुंची एक महिला का रेलवे स्टेशन से गुम हुआ मोबाइल फोन पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर खोजकर परिजनों को सुरक्षित लौटा दिया।

घटना बीती रात की है। सूरत निवासी ब्रजमोहन शुक्ला अपनी पत्नी के साथ ट्रेन से नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। प्लेटफॉर्म पर महिला का मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो गया, जिसे उन्होंने चार्जिंग प्वाइंट में लगाया। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने मौका देखकर मोबाइल चुरा लिया। काफी खोजबीन के बावजूद जब फोन नहीं मिला, तो दंपती बेहद परेशान हो गए।

रात 3 बजे एसपी को फोन, तुरंत एक्शन

मोबाइल गुम होने की जानकारी महिला ने सूरत में रह रही अपनी बेटी को दी। बेटी ने बिना देरी किए रात्रि करीब 3 बजे सीधे पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर डॉ. ऋषिकेश मीना से संपर्क किया। मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी डॉ. मीना ने तत्काल विशेष पुलिस टीम गठित कर मोबाइल बरामद करने के निर्देश दिए।

तकनीकी मदद से मोबाइल ट्रेस

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि फोन छिंदवाड़ा रोड क्षेत्र में सक्रिय है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और अमन वर्मा, निवासी जिला छिंदवाड़ा, को पकड़ लिया। उसके पास से महिला का गुम मोबाइल बरामद कर लिया गया।

मोबाइल मिलने पर लौटी मुस्कान

मोबाइल वापस मिलने पर ब्रजमोहन शुक्ला और उनकी पत्नी की खुशी देखते ही बनती थी। उन्होंने नरसिंहपुर पुलिस और विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना का दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि पुलिस की तत्परता ने उनका भरोसा और मजबूत किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story