नरसिंहपुर: नवरात्रि से पहले SP ऋषिकेश मीना की क्राइम मीटिंग, सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश

क्राइम मीटिंग: पुलिस अफसरों से चर्चा करते नरसिंहपुर एसपी ऋषिकेश मीना
X

क्राइम मीटिंग: पुलिस अफसरों से चर्चा करते नरसिंहपुर एसपी ऋषिकेश मीना 

नरसिंहपुर में SP ऋषिकेश मीना की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित, नवरात्रि व त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश।

नरसिंहपुर से गणेश प्रजापति की रिपोर्ट

Narsinghpur Crime Meeting: नवरात्रि से पहले शनिवार (20 सितंबर 2025) को नरसिंहपुर पुलिस कार्यालय में बड़ी बैठक हुई। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने गंभीर अपराधों की विवेचना, अपराध नियंत्रण और आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। क्राइम मीटिंग में जिले भर के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

क्राइम मीटिंग के मुख्य बिंदु

  • लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण पर विशेष जोर
  • गंभीर अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश।
  • फरार एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाने के आदेश।
  • चोरी, लूट, नशा तस्करी व साइबर अपराधों पर विशेष निगरानी।
  • महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों में संवेदनशील व त्वरित कार्रवाई पर बल।

त्योहारों की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी

एसपी डॉ. मीना ने कहा, आगामी त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। मेले, पूजा पंडाल, जुलूस व शोभायात्रा में ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी व वीडियोग्राफी के जरिए निगरानी हो। शांति समिति की बैठकें कर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करें।


एसपी डॉ. मीना ने असामाजिक तत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क निगरानी रखने, उनकी सूची अपडेट करने के निर्देश दिए। कहा, किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था बिगड़ने न दें। इसके लिए अभी से सतर्क रहने की जरूरत है।

यह अधिकारी रहे मौजूद

क्राइम मीटिंग में अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, मनोज गुप्ता, अभिनव मिश्रा, मनीष त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा) कौशलेन्द्र मार्को, रक्षित निरीक्षक मनोरमा बघेल सहित जिले के सभी थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story