इंदौर: 7 सितंबर को लगेगा नारायण लिंब फिटमेंट कैम्प, 240 से अधिक दिव्यांगों को मिलेंगे नए हाथ-पैर

Narayan Seva Sansthan Artificial Limb Fitment Camp Indore
X

नारायण सेवा संस्थान का इंदौर में 7 सितम्बर को नारायण लिंब फिटमेंट कैम्प लगेगा।

इंदौर में 7 सितंबर को नारायण सेवा संस्थान का लिंब फिटमेंट कैम्प लगेगा, जहां 240 से अधिक दिव्यांगों को 273 कृत्रिम हाथ-पैर मिलेंगे। जानिए पूरी डिटेल।

इंदौर: उदयपुर का नारायण सेवा संस्थान लगातार दिव्यांगों के जीवन में नई रोशनी भर रहा है। इसी कड़ी में अब इंदौर में रविवार, 7 सितंबर को गुरु अमरदास बैंक्वेट हॉल, माणकबाग रोड (चोइथराम अस्पताल के पास) पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक निःशुल्क नारायण लिंब एवं कैलीपर्स फिटमेंट कैम्प का आयोजन होगा।

सुबह 11 बजे इसका उद्घाटन समारोह होगा। इस शिविर में वही दिव्यांगजन शामिल होंगे, जिनका चयन बीते 25 मई को मेजरमेंट कैम्प में हुआ था। इस दौरान 240 से अधिक लाभार्थियों को 273 आधुनिक कृत्रिम हाथ-पैर प्रदान किए जाएंगे।

संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने बताया कि पिछले 40 वर्षों में संस्थान ने देश-विदेश में लाखों दिव्यांगों का जीवन संवारा है। अब इंदौर में भी दिव्यांगजन जर्मन तकनीक से बने कृत्रिम अंग पाकर फिर से आत्मनिर्भर बनेंगे और समाज की मुख्यधारा में लौट सकेंगे।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, ''हर समृद्ध समाज की ताकत उसके नागरिकों में होती है। जब दिव्यांग सशक्त होते हैं तो राष्ट्र और मजबूत होता है।”

भारत ही नहीं विदेशों में भी संस्थान ने दी है सेवा

नारायण सेवा संस्थान ने अब तक भारत ही नहीं, बल्कि केन्या, युगांडा, तंजानिया, मेरु और नेपाल तक सेवा की किरणें पहुंचाई हैं। हर माह लगभग 1800 से अधिक कृत्रिम हाथ-पैर निःशुल्क लगाए जाते हैं।

लाभार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था

शिविर की गरिमा बढ़ाने हेतु संत-महात्मा, सामाजिक कार्यकर्ता और अनेक गणमान्य नागरिक आमंत्रित किए गए हैं। लाभार्थियों के लिए भोजन की निःशुल्क व्यवस्था होगी तथा फिटमेंट के बाद चलने की विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी। शिविर में पूर्व लाभार्थी भी शामिल रहेंगे, जो अपने अनुभव साझा कर नए लाभार्थियों का हौसला बढ़ाएंगे।

संस्थान के संरक्षक पारस कटारिया और आश्रम प्रभारी जसवंत मेनारिया ने बताया कि यह शिविर केवल कृत्रिम अंगों का वितरण नहीं, बल्कि 'आशा, आत्मनिर्भरता और मुस्कान की सौगात' है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story