Crime News: मातम में बदला न्यू ईयर सेलिब्रेशन, मसूरी में भोपाल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रहस्यमय परिस्थिति में मौत

mussoorie-bhopal-software-engineer-suspicious-death-news
X

मसूरी में न्यू ईयर मनाने गए भोपाल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की होटल कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

मसूरी में न्यू ईयर मनाने गए भोपाल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की होटल कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है, दोस्तों और होटल स्टाफ से पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से मसूरी घूमने गए एक युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अचानक और रहस्यमय मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। नए साल का जश्न मनाने के लिए की गई यह यात्रा परिवार और दोस्तों के लिए कभी न भरने वाला दर्द बन गई। मृतक की पहचान हर्ष के रूप में हुई है, जो अपने एक दोस्त के साथ मसूरी गया था। शुरुआत में यह सफर बिल्कुल सामान्य और खुशियों से भरा हुआ था, लेकिन कुछ ही घंटों में हालात पूरी तरह बदल गए। मिली जानकारी के अनुसार, हर्ष शुक्रवार रात अपने दोस्तों के साथ एक मित्र के जन्मदिन समारोह में शामिल हुआ था।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह रात करीब 11 बजे होटल के अपने कमरे में लौट गया। उस समय तक किसी भी तरह की परेशानी, बीमारी या तनाव की कोई बात सामने नहीं आई थी। लेकिन शनिवार सुबह जब वह लंबे समय तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो दोस्तों को चिंता हुई। कमरे में जाकर देखा गया तो हर्ष बेहोश हालत में मिला। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कम उम्र में हुई इस अचानक मौत से सभी हैरान हैं। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके।

डॉक्टरों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह प्राकृतिक मौत थी या इसके पीछे कोई और कारण छिपा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पूछताछ की जा रही है। हर्ष के साथ यात्रा कर रहे दोस्तों, जन्मदिन पार्टी में मौजूद लोगों और होटल कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह भी जांच की जा रही है कि होटल लौटने के बाद हर्ष ने क्या किया और किसी तरह का विवाद या असामान्य स्थिति तो नहीं बनी। इस घटना के बाद हर्ष का परिवार गहरे सदमे में है और उन्हें न्याय व सच्चाई का इंतजार है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story