MPPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा तय समय पर ही होगी, हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज, जानें ताजा अपडेट

MPPSC : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2024 का पहला चरण 1 जून को ही आयोजित किया जाएगा। परीक्षा टालने की मांग को लेकर दायर याचिका को हाईकोर्ट इंदौर ने खारिज कर दिया है। इससे साफ है कि अब परीक्षा तय समय पर ही होगी और सभी उम्मीदवारों को अब अपनी तैयारी पर फोकस करना चाहिए।
हाईकोर्ट में दायर याचिका में यह मांग रखी गई थी कि 2022 की भर्ती की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, ऐसे में 2024 की परीक्षा को रोका जाए ताकि ओवरलैपिंग की स्थिति न बने। लेकिन कोर्ट ने इस दलील को निराधार मानते हुए याचिका को खारिज कर दिया।
कोर्ट का साफ संदेश:
जस्टिस सुबोध अभ्यंकर ने अपने आदेश में कहा कि केवल पुराने रिजल्ट के इंतज़ार के चलते नई परीक्षा रोकना तर्कसंगत नहीं है। अगर कोई उम्मीदवार किसी एक परीक्षा में बेहतर कर सकता है तो यह परीक्षा स्थगित करने का कारण नहीं बन सकता।
क्या बोले आयोग के अधिकारी?
MPPSC के OSD डॉ. रविंद्र पंचभाई ने जानकारी दी कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है और एडमिट कार्ड भी जल्द वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील की है कि अब किसी भ्रम में न रहें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।
1 जून से शुरू होंगी परीक्षाएं
इस बार कुल 1930 पदों पर विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जा रही है। परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी – पहला चरण 1 जून और दूसरा चरण जुलाई में प्रस्तावित है।
