MPPSC 2025 मेंस पर संकट: वर्ष 2026 की प्रारंभिक परीक्षा के बाद ही होगी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 को लेकर एक बार फिर अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ गई है। मौजूदा हालात को देखते हुए अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि MPPSC 2025 मेंस परीक्षा, 2026 की प्रारंभिक परीक्षा के बाद ही आयोजित हो पाएगी। आयोग ने 2026 की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 26 अप्रैल 2026 घोषित कर दी है, ऐसे में इससे पहले मेंस परीक्षा कराना व्यवहारिक नहीं दिख रहा।
फिलहाल यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है और परीक्षा पर रोक लगी हुई है। जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में 10 फरवरी 2026 को सुनवाई संभावित है। यदि सुनवाई होती है तो आयोग कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए मुख्य परीक्षा कराने की अनुमति मांगेगा।
कोर्ट से अनुमति के बाद भी अप्रैल से पहले परीक्षा मुश्किल
जानकारों का कहना है कि भले ही कोर्ट से अनुमति मिल जाए, लेकिन अप्रैल या मई 2026 से पहले मेंस परीक्षा आयोजित कर पाना MPPSC के लिए आसान नहीं होगा। वजह यह है कि आयोग पहले से ही कई बड़ी परीक्षाओं की तैयारियों में व्यस्त है और संसाधन सीमित हैं।
MPPSC की ओर से पहले राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन 9 जून 2025 को प्रस्तावित था, लेकिन कानूनी अड़चनों के चलते अब तक नई तारीख घोषित नहीं हो सकी है। आयोग के ओएसडी डॉ. रवींद्र पंचभाई के मुताबिक फरवरी में सुनवाई की उम्मीद है और उसी के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
इन 3 वजहों से अप्रैल से पहले मेंस परीक्षा मुश्किल
मार्च 2026 में स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) आयोजित होना है, जिसमें करीब 1.46 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
26 अप्रैल 2026 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा प्रस्तावित है, जिसमें औसतन 2 लाख उम्मीदवार बैठेंगे।
मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा केंद्र निर्धारण और व्यवस्थाओं में कम से कम 2 महीने से अधिक समय लगता है।
7 साल से देरी झेल रहे राज्य सेवा के अभ्यर्थी
राज्य सेवा परीक्षा की चयन प्रक्रिया लगातार लंबी होती जा रही है। पहले जहां एक साल में चयन सूची जारी हो जाती थी, अब यह प्रक्रिया डेढ़ से दो साल तक खिंच रही है। राज्य सेवा 2019 से लेकर 2023 तक कई मामलों में याचिकाएं हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी हैं।
