Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर- 12 जिलों में अलर्ट, बाढ़ का खतरा

Weather Update: Heavy rain wreaks havoc in Madhya Pradesh - alert in 12 districts, threat of flood
X

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर: 12 जिलों में अलर्ट, बाढ़ का खतरा

MP Weather Alert: इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग समेत 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बाढ़ और जलभराव का खतरा बढ़ा।

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने रविवार को इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में इन जिलों में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश की संभावना है, जिससे बाढ़ और जलभराव की स्थिति बन सकती है।

किन जिलों में अलर्ट?

आलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश की चेतावनी है।

शनिवार के हालात

  • इंदौर: तेज बारिश से रोबोट चौराहे समेत कई इलाकों में जलभराव हुआ, घरों में पानी घुसा। यशवंत सागर डैम का एक गेट खोला गया।
  • बैतूल: गूगल मैप के भरोसे जा रहे कार सवार उफनती नदी में फंस गए, गोताखोरों ने बचाया।
  • बड़वानी: राजघाट गांव सरदार सरोवर के बैकवॉटर में डूब गया।
  • खरगोन: 24 घंटे में 6 इंच बारिश दर्ज की गई।
  • नर्मदापुरम: तवा डैम के 3 गेट खोले गए, 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

बड़वानी में हादसा

डेब नदी में उफान के कारण एक बच्ची पुल से गिरकर घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई गुमठियां, मोटरसाइकिलें और एक ईंट भट्टा बह गया। रविवार को कहां क्या असर?

  • अत्यधिक बारिश: बड़वानी, धार
  • तेज से भारी बारिश: बैतूल, खंडवा, खरगोन, इंदौर, रतलाम, नीमच, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा
  • मध्यम बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर, छतरपुर

मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार को बारिश का असर रहेगा। लोगों से नदी-नालों से दूर रहने और सावधानी बरतने की अपील की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story