MP Weather Update: मध्यप्रदेश में खून जमा देने वाली ठंड, 2.7 डिग्री पहुंचा तापमान; ट्रेनें घंटों लेट

मध्यप्रदेश में खून जमा देने वाली ठंड, 2.7 डिग्री पहुंचा तापमान; ट्रेनें घंटों लेट
X

MP Weather Update

मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-शाम सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सतर्क रहने की सलाह दी है।

मध्यप्रदेश इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है। प्रदेश के कई हिस्सों में रात का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जबकि सुबह होते ही आधे से ज्यादा इलाकों में घना कोहरा छा रहा है। ठंड और कोहरे का सीधा असर यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली से मध्यप्रदेश आने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रोजाना 2 से 6 घंटे तक देरी से पहुंच रही हैं।

बीती रात प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका शहडोल जिले का कल्याणपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सीहोर, छिंदवाड़ा और मुरैना जैसे जिलों में ठंड का असर इतना ज्यादा रहा कि पौधों पर जमी ओस की बूंदें बर्फ की तरह जम गईं, जिससे खेतों और बागानों में सफेद परत नजर आई।

मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी के महीने में ठंड का यह दौर और भी तेज हो सकता है। विभाग ने बताया है कि हिमालय क्षेत्र के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय है। अगले 2 से 3 दिनों में इसके आगे बढ़ने से बर्फ पिघलेगी और उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी, जिससे मध्यप्रदेश में ठंड और ज्यादा महसूस होगी।

उत्तरी जिलों में घना कोहरा

आज सुबह भी प्रदेश के उत्तरी हिस्से में घना कोहरा देखने को मिला। ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों में दृश्यता काफी कम रही। वहीं, भोपाल, इंदौर, रायसेन, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर और देवास सहित कई जिलों में मध्यम कोहरे का असर बना रहा।

इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश के आधे हिस्से में कोहरे की स्थिति रही, जबकि उमरिया और शहडोल में शीतलहर जैसे हालात बने रहे। राजधानी भोपाल में दिनभर सर्द हवाएं चलती रहीं, जिससे दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे बना रहा। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-शाम सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सतर्क रहने की सलाह दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story