एमपी में बिगड़ा मौसम: इन 14 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, ग्वालियर में स्कूल बंद

MP Weather Update
मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ सिस्टम के असर से मौसम अचानक बदल गया है। ठंड के बीच बारिश और ओलावृष्टि ने कई जिलों में जनजीवन प्रभावित कर दिया है। मंगलवार को गुना, उज्जैन, आगर-मालवा और शाजापुर में ओले गिरे, जबकि प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक यह सिस्टम अभी सक्रिय है, इसलिए बुधवार को भी कई इलाकों में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है। खास तौर पर ग्वालियर-सागर संभाग के जिलों में मौसम ज्यादा प्रभावी रह सकता है।
इन 14 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट
बुधवार को जिन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उनमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सागर और दमोह शामिल हैं।
इसके अलावा श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, उमरिया, शहडोल, नीमच और मंदसौर सहित कई अन्य जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
सुबह-सुबह कोहरे ने बढ़ाई परेशानी
बुधवार सुबह प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कोहरे का असर भी देखा गया। ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर और रीवा में मध्यम कोहरा छाया रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन और सीहोर समेत कई जिलों में भी हल्का कोहरा देखने को मिला।
ग्वालियर-शिवपुरी में स्कूल बंद
लगातार बारिश और बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्वालियर प्रशासन ने बुधवार को कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं भोपाल और इंदौर में मंगलवार को गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जिससे ठंड और बढ़ गई।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, खुले इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचने और किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम करने की सलाह दी है।
