मध्यप्रदेश में फिर लौटे बादल: अगले 3 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट, जानें किन जिलों में होगी बारिश

MP Weather Update
X

MP में फिर एक्टिव होगा मानसून

बीते कुछ दिनों में मध्यप्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, खासकर रात का पारा 15 डिग्री तक पहुंच गया था। लेकिन बारिश की वजह से अब दिन का तापमान फिर से नीचे आ गया है।

डिप्रेशन (अवदाब) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार रात से भोपाल में रिमझिम बारिश जारी है, जबकि रविवार से सिस्टम का असर और तेज़ होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, धार, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इधर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत 24 जिलों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है। कई इलाकों में गरज-चमक और तेज़ हवाएं चल सकती हैं।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान इंदौर संभाग के धार, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप निकलने की संभावना है।

29 अक्टूबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 27 से 29 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर जारी रहेगा। इस दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में मौसम में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकता है।

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

बीते कुछ दिनों में मध्यप्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, खासकर रात का पारा 15 डिग्री तक पहुंच गया था। लेकिन बारिश की वजह से अब दिन का तापमान फिर से नीचे आ गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश थमने के बाद रात के तापमान में दोबारा गिरावट होगी, जिससे ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story