MP Weather Update: नवंबर में ठंड ने लिया यू-टर्न! दिन में गर्मी–रात में पारा 15°+; दो दिन बाद फिर बढ़ेगी कंपकंपी

Weather
X

Weather

मौसम विभाग का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में रात के तापमान में 8 डिग्री तक की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है, लेकिन यह राहत ज्यादा दिनों तक रहने वाली नहीं है। जल्द ही ठंड एक बार फिर अपने पूरे तेवर दिखा सकती है।

मध्य प्रदेश में इस बार नवंबर का आखिरी सप्ताह मौसम का पूरा मिजाज बदल गया है। जहां आमतौर पर इस समय कड़कड़ाती ठंड पड़ती है, वहीं इस साल दिन में गर्मी जैसा अहसास हो रहा है और रात का तापमान भी 15 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, इसका मुख्य कारण प्रदेश में बर्फीली हवाओं का न पहुंचना है। बुधवार-गुरुवार की रात भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 20 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ।

सुबह के समय कोहरा जरूर देखने को मिल रहा है। भोपाल में सुबह की विजिबिलिटी 1000 मीटर तक घटी हुई है और दिनभर हल्की धुंध बनी रहती है। सीहोर, नर्मदापुरम, रीवा समेत कई जिलों में भी घना कोहरा छा रहा है। सीहोर में कोहरे की वजह से गुरुवार सुबह सड़क हादसा भी हुआ।

अब दिखी राहत

इस बार ठंड का दौर 6 नवंबर से ही शुरू हो गया था। हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में समय से पहले हुई बर्फबारी का असर सीधे एमपी पर पड़ा और प्रदेश में पारा तेजी से लुढ़का।

भोपाल में लगातार 15 दिन तक शीतलहर चली यह 1931 के बाद सबसे लंबा दौर है। इसी अवधि में रात का तापमान 5.2 डिग्री तक पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड है। इंदौर में भी नवंबर की सर्दी ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

22 नवंबर के बाद ठंड कम होने की वजह हवा का दिशा बदलना रही। उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाएं थम गईं और शीतलहर का असर खत्म हो गया। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आने वाले 2–3 दिनों में फिर से ठंड बढ़ने वाली है।

दोबारा लौट सकती है ठिठुरन

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ऊपर एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस बना हुआ है, जो जल्द ही हिमालयी क्षेत्रों तक पहुंच जाएगा। उसके बाद उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगी और उसी का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में पारा तेजी से गिर सकता है।

कई शहरों में रात का पारा 15 डिग्री से ऊपर

बुधवार-गुरुवार की रात इन शहरों में तापमान इतना रहा

भोपाल: 15°C

इंदौर: 16.3°C

उज्जैन: 17°C

जबलपुर: 13.6°C

ग्वालियर: 10.3°C

रीवा-नौगांव: 10°C से नीचे

वहीं दूसरी ओर रतलाम, गुना, सागर, धार, सिवनी, बैतूल, नर्मदापुरम और कई शहरों में 15 से 18.8 डिग्री तक का न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

गुरुवार को उज्जैन, इंदौर, खरगोन, खंडवा, मंडला और धार में अधिकतम तापमान 29 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया, जिससे दिन में गर्मी जैसा महसूस हुआ।

मौसम विभाग का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में रात के तापमान में 8 डिग्री तक की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है, लेकिन यह राहत ज्यादा दिनों तक रहने वाली नहीं है। जल्द ही ठंड एक बार फिर अपने पूरे तेवर दिखा सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story