MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कई जिलों में तापमान में आई गिरावट, जानें आज का मौसम हाल

Weather
MP Weather Today: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह से सामान्य और सूखा बना रहा। राज्य के सभी संभागों में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई, जबकि कई जगहों पर तापमान में हल्की गिरावट जरूर दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और शहडोल संभागों में दिन का तापमान सामान्य से 3°C तक कम रहा। वहीं, भोपाल, उज्जैन, रीवा और जबलपुर में भी तापमान सामान्य से करीब 2.5°C कम दर्ज किया गया।
रात का तापमान भी कुछ शहरों में तेजी से नीचे आया है। इंदौर में न्यूनतम तापमान 15.5°C, भोपाल में 15.8°C, उज्जैन में 18.5°C, ग्वालियर में 18.9°C और जबलपुर में 21°C रिकॉर्ड किया गया। सबसे ठंडी रात इंदौर में रही, जहां पारा 14.6°C तक लुढ़क गया।
दिन के समय, नरसिंहगढ़ में अधिकतम तापमान 32.5°C, जबकि पचमढ़ी में दिन का तापमान सिर्फ 25.8°C दर्ज किया गया। वहीं, खजुराहो, बड़वानी, भैरूंदा और ग्वालियर जैसे इलाकों में तापमान 32°C के आसपास बना रहा।
राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अब तक भोपाल, इंदौर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, धार, सीहोर, हरदा, विदिशा, सागर, रायसेन और नर्मदापुरम सहित 40 से ज्यादा जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है।
वहीं, शहडोल, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिंगरौली और सीधी जैसे जिलों से अगले 1-2 दिनों में मानसून के पूरी तरह लौटने की संभावना है। इससे पहले, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी और रतलाम से मानसून पूरी तरह से जा चुका है।
इस सीजन में रिकॉर्ड बारिश
इस बार मध्यप्रदेश में मानसून ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 45.5 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि औसत बारिश 37.3 इंच होती है। यानी इस सीजन में 122% बारिश हो चुकी है। पिछले साल की तुलना में इस बार करीब 8 इंच ज्यादा पानी बरसा है। इससे फसलों और जलस्तर दोनों को फायदा मिला है।
आगामी मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क और ठंडा रहेगा। बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ऊपरी हवा के चक्रवाती प्रभाव से हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसका असर मध्यप्रदेश तक सीमित नहीं रहेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर और सागर संभागों में मौसम साफ और सुहावना रहने की उम्मीद है।
