MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई, दिन में तेज धूप- रात में गुलाबी ठंड की एंट्री

मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई, दिन में तेज धूप- रात में गुलाबी ठंड की एंट्री
X
रात के तापमान की बात करें तो कई शहरों में पारा 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम अब पूरी तरह बदलने लगा है। दिन में जहां तेज धूप खिल रही है, वहीं रात के समय गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले 2-3 दिनों में पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी। हालांकि, पूर्वी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी का दौर जरूर देखने को मिल सकता है।

बुधवार को प्रदेश में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं हुई। मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम जिलों से मानसून पूरी तरह लौट चुका है। वहीं, राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों में भी मानसून की विदाई हो चुकी है।

अगले तीन दिनों तक मौसम धूप-छांव और बूंदाबांदी वाला रह सकता है। पूर्वी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे शहरों में दिन के समय धूप तेज रहेगी।

रात के तापमान की बात करें तो कई शहरों में पारा 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। धार, इंदौर और राजगढ़ में 17.6 से 17.7 डिग्री, भोपाल में 19.6 डिग्री, उज्जैन में 19 डिग्री, ग्वालियर में 22.1 डिग्री और जबलपुर में 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। यानी अब प्रदेश में दिन चटख धूप वाले और रातें ठंडी होने लगी हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अक्टूबर से ठंड का असर और तेजी से बढ़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story