MP Weather Update: MP में 2 दिन तेज ठंड से राहत; 27 जनवरी से गिरेगा मावठा

MP में 2 दिन तेज ठंड से राहत; 27 जनवरी से गिरेगा मावठा
X

Weather update

MP Weather Update: जनवरी के आखिरी सप्ताह में मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां रात की कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिली है, वहीं दिन के समय बादल, हल्की बूंदाबांदी और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है।

MP Weather Update: जनवरी के आखिरी सप्ताह में मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां रात की कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिली है, वहीं दिन के समय बादल, हल्की बूंदाबांदी और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में बादलों की आवाजाही रही, जबकि शनिवार सुबह कई जिलों में कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में तेज ठंड पड़ने के आसार नहीं हैं।

लो प्रेशर एरिया बना मौसम बदलने की वजह

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय लो प्रेशर एरिया और उससे जुड़ी ट्रफ लाइन की वजह से मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव आया है। इसी सिस्टम के कारण बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल रही है।

इन जिलों में छाए रहे बादल, कहीं हल्की बूंदाबांदी

शुक्रवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। भोपाल में दोपहर बाद अचानक बादल घिर आए, जिससे दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई।

शनिवार को बारिश का अलर्ट नहीं, लेकिन कोहरा रहेगा

शनिवार के लिए बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे का असर बना रहेगा।ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में कोहरा देखा गया। इसके अलावा भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी हल्का कोहरा दर्ज किया गया।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, 26 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो सकता है। यह सिस्टम फिलहाल मजबूत नजर आ रहा है, जिससे आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में भी बारिश की संभावना बन सकती है।

इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच और मंदसौर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

दो दिन तेज ठंड से राहत, कोहरा रहेगा कायम

मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले दो दिन तेज ठंड पड़ने की संभावना नहीं है, लेकिन सुबह के समय कोहरे का असर बना रह सकता है। शुक्रवार को भी सतना, नौगांव, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, श्योपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो और मलाजखंड में कोहरा देखने को मिला।

भोपाल-इंदौर में पारा 17 डिग्री के पार

गुरुवार-शुक्रवार की रात न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई। भोपाल में 17.4 डिग्री, इंदौर में 17.3 डिग्री, ग्वालियर में 13.5 डिग्री, उज्जैन में 15 डिग्री और जबलपुर में 14.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यह जनवरी में पहली बार है जब भोपाल-इंदौर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री से ऊपर पहुंचा है।

प्रदेश में सबसे ठंडा इलाका शहडोल का कल्याणपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, शिवपुरी में 8 डिग्री, चित्रकूट में 8.4, कटनी के करौंदी में 8.6, रीवा में 8.4, खजुराहो में 9.4 और मंडला में 9.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story