MP Weather Update: ग्वालियर-चंबल में ठंड का कहर, शीतलहर का अलर्ट जारी

ग्वालियर-चंबल में ठंड का कहर, शीतलहर का अलर्ट जारी
X

MP Weather Update

पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी राज्यों में साफ दिखने लगा है। मध्यप्रदेश में खासतौर पर ग्वालियर-चंबल संभाग सर्द हवाओं और घने कोहरे की चपेट में है।

पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी राज्यों में साफ दिखने लगा है। मध्यप्रदेश में खासतौर पर ग्वालियर-चंबल संभाग सर्द हवाओं और घने कोहरे की चपेट में है। सोमवार सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ घना कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा।

ग्वालियर-चंबल संभाग प्रदेश के उत्तरी हिस्से में स्थित होने के कारण यहां ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर और दतिया में दिन और रात दोनों समय तापमान कम बना हुआ है।

दिन भी ठंडे, रातें और ज्यादा सर्द

रविवार को ग्वालियर में दिन का तापमान 21.5 डिग्री, दतिया में 20.1 डिग्री और श्योपुर में 21.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रात के समय इन जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि इन इलाकों में अगले चार दिनों तक ठंड और तेज रह सकती है, जबकि प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में हल्की राहत मिल सकती है।

ऊपरी जिलों में घना कोहरा, यातायात प्रभावित

सोमवार सुबह प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में कोहरे का असर ज्यादा देखा गया। ग्वालियर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में घना कोहरा रिकॉर्ड किया गया। वहीं भोपाल, इंदौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रायसेन, शाजापुर, विदिशा, उज्जैन सहित 20 से ज्यादा जिलों में मध्यम कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण दिल्ली की ओर से आने वाली कई ट्रेनों के समय पर भी असर पड़ा है।

शहडोल सबसे ठंडा, इंदौर बड़े शहरों में आगे

शनिवार-रविवार की रात शहडोल के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी दूसरा सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

पांच बड़े शहरों में इंदौर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल और इंदौर में आने वाले दिनों में भी पारा 10 डिग्री से नीचे रहने की संभावना जताई गई है।

अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 25 डिग्री से नीचे ही बना रहेगा और सुबह-शाम ठंड का असर जारी रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story