MP Weather Update: एमपी में दशहरे पर भी बरसेंगे बादल, तवा डैम के 5 गेट खुले

MP Weather Update
X

MP Weather Update 

इस साल 16 जून को मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दी थी। तब से अब तक औसतन 45 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 37.2 इंच है।

MP Weather Update: सितंबर के आखिरी हफ्ते में मानसून ट्रफ और लो-प्रेशर एरिया के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में एक बार फिर बादल बरस रहे हैं। सोमवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। लोकल सिस्टम की वजह से कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की भी संभावना है। वहीं, 1 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, जिससे दशहरे (2 अक्टूबर) पर भी बारिश हो सकती है। इसी को देखते हुए दशहरा उत्सव समितियां रावण दहन कार्यक्रम को सुरक्षित रखने की तैयारी कर रही हैं।

रविवार को धार, बड़वानी और सेंधवा में भारी पानी गिरा। सेंधवा में खेतों में पानी भरने से मक्के की फसल को नुकसान पहुंचा और एक कच्चा मकान भी ढह गया। नर्मदापुरम जिले के तवा डैम के पांच गेट खोले गए।

अब तक प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है, जिनमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, मंदसौर और रतलाम जैसे जिले शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह से प्रदेशभर में मानसून विदाई की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, लेकिन नया सिस्टम बनने से इसकी तारीख आगे बढ़ सकती है।

अब तक 122% बारिश

इस साल 16 जून को मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दी थी। तब से अब तक औसतन 45 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 37.2 इंच है। यानी प्रदेश में अब तक 122% बारिश दर्ज की गई है।

सबसे ज्यादा और सबसे कम बारिश वाले जिले

गुना में सबसे ज्यादा 65.5 इंच बारिश दर्ज की गई। मंडला और रायसेन में 62 इंच से अधिक और श्योपुर-अशोकनगर में 56 इंच से ज्यादा पानी बरसा। वहीं, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार सबसे कम बारिश वाले जिलों में शामिल रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story