MP Weather Update: MP में कोहरे की वजह से ट्रेनें 7 घंटे तक लेट, शीतलहर का अलर्ट जारी

MP में कोहरे की वजह से ट्रेनें 7 घंटे तक लेट, शीतलहर का अलर्ट जारी
X
घने कोहरे का असर अब यातायात व्यवस्था पर भी साफ नजर आने लगा है। दिल्ली से आने वाली मालवा एक्सप्रेस करीब 7 घंटे देरी से भोपाल पहुंची। वहीं, इंदौर एयरपोर्ट पर भी उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। जहां रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहीं दिन में सर्दी का असर और ज्यादा बढ़ गया है। शनिवार सुबह प्रदेश के करीब आधे हिस्से में घना कोहरा छाया रहा। राजधानी भोपाल में तो हालात ऐसे रहे कि सीजन में पहली बार सुबह 9 बजे तक धूप नहीं निकल पाई।

घने कोहरे का असर अब यातायात व्यवस्था पर भी साफ नजर आने लगा है। दिल्ली से आने वाली मालवा एक्सप्रेस करीब 7 घंटे देरी से भोपाल पहुंची। वहीं, इंदौर एयरपोर्ट पर भी उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। आमतौर पर जहां सुबह 6:40 बजे से विमानों की लैंडिंग शुरू हो जाती है, वहां आज पहला विमान सुबह 9:30 बजे उतर सका। उड़ानों के देर से आने की वजह से रवाना होने वाली फ्लाइट्स भी लेट रहीं।

इन जिलों में छाया घना कोहरा

शनिवार सुबह भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रतलाम, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, सीधी, धार, गुना, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, देवास, दमोह, मंडला, सागर, सतना, श्योपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और खजुराहो सहित कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला। कई इलाकों में शीतलहर भी चल रही है, जिससे ठंड का अहसास और बढ़ गया है।

अगले 3 दिन रहेगा कोहरे का असर

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके बाद तेज सर्दी का नया दौर शुरू हो सकता है। इससे पहले शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में कहीं घना तो कहीं मध्यम कोहरा देखने को मिला था। साथ ही 15 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह और रात के समय सतर्क रहने, वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story