MP Weather Update: एमपी में कड़ाके की ठंड शुरू, इन 7 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, बादल छाने से बढ़ी ठिठुरन

एमपी में कड़ाके की ठंड शुरू, इन 7 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, बादल छाने से बढ़ी ठिठुरन
X
मध्य प्रदेश में सर्दी ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान तेजी से गिरा है।

मध्य प्रदेश में सर्दी ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान तेजी से गिरा है, और अब चंबल संभाग प्रदेश का सबसे ठंडा क्षेत्र बन गया है। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, बुधवार रात सबसे कम तापमान नौगांव में 7.8°C दर्ज किया गया। इसके बाद

रीवा – 8.9°C

ग्वालियर – 9.3°C

दतिया – 9.6°C

खजुराहो – 9.8°C

सीधी – 10°C

यानी प्रदेश के 7 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया। चंबल संभाग के ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड और श्योपुरकला में सबसे ज्यादा कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। दूसरी ओर रतलाम, नरसिंहपुर, सिवनी, बैतूल और नर्मदापुरम जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री के बीच रहा।

बादल, ठंडी हवा और कोहरा – बढ़ी ठिठुरन

उत्तर-पूर्वी हवाओं का असर बढ़ रहा है, जबकि दक्षिण भारत के ऊपर बने लो प्रेशर एरिया के कारण मध्य प्रदेश में बादल छाए रहे। दिन में धूप कमजोर रही और कई इलाकों में हल्का कोहरा भी दर्ज किया गया, जिससे ठिठुरन और ज्यादा महसूस हुई।

अगले 48 घंटों में उतार-चढ़ाव

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिन तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि, 29 नवंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ (WD) सक्रिय होने की संभावना है। इसके बाद उत्तर से तेज ठंडी हवाएं चलेंगी, न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी, कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं। प्रदेश में दिसंबर की शुरुआत के साथ कड़ाके की सर्दी का दौर तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story