MP Weather Update: प्रदेश में अगले 4 दिन इन जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) के असर से प्रदेश में अगले चार दिनों तक बारिश और बादलों का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 22 से 24 अक्टूबर तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि रातें अब और ठंडी होने लगी हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में देखने को मिलेगा। मंगलवार को हरदा और नर्मदापुरम में बूंदाबांदी की संभावना है, वहीं बैतूल और छिंदवाड़ा में भी हल्की बारिश हो सकती है।
22 अक्टूबर को इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर और खंडवा में मौसम बदल सकता है। कई जगह गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं। विदिशा, रायसेन, देवास और सीहोर में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे।
सागर, नरसिंहपुर, दमोह और जबलपुर में भी हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला, सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में गरज के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, 23 और 24 अक्टूबर को दक्षिणी जिलों में हल्की बरसात की संभावना बनी रहेगी।
मानसून विदाई के बाद भी बरसात का असर
मौसम विभाग के अनुसार, इस साल मध्यप्रदेश से मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है। 16 जून को शुरू हुआ मानसून 13 अक्टूबर तक सक्रिय रहा यानी कुल 3 महीने 28 दिन तक प्रदेश में बरसात होती रही।
इस बार बारिश का आंकड़ा भी संतोषजनक रहा। भोपाल और ग्वालियर सहित लगभग 30 जिलों में सामान्य से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई। गुना जिला सबसे आगे रहा, जहां पूरे सीजन में 65.7 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं श्योपुर में 216% अधिक बारिश हुई, जो बेहद अच्छा माना जा रहा है।
हालांकि शाजापुर जिला इस बार पीछे रह गया, जहां सिर्फ 28.9 इंच यानी 81% वर्षा दर्ज की गई। विशेषज्ञों का कहना है कि अच्छी बारिश से भूजल स्तर मजबूत होगा, सिंचाई और पेयजल दोनों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा।
ठंडी रातों की शुरुआत
अब मौसम में हल्की ठंड भी दस्तक दे चुकी है। दिन में उमस के बावजूद रातें ठंडी होने लगी हैं। तापमान में गिरावट के साथ आने वाले दिनों में सुबह-शाम की ठंड और बढ़ने की संभावना है।
