Weather Today: मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे तेज बारिश, 22 जिलों में अलर्ट; जानें IMD का पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे तेज बारिश, 22 जिलों में अलर्ट; जानें IMD का पूर्वानुमान
Weather Today : मध्य प्रदेश में अगले दो दिन कई भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, आज (सोमवार 25 अगस्त) को ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, सागर और जबलपुर संभाग के 22 जिलों में बरसात होगी। रविवार को तेज बारिश के चलते सतना, शहडोल और श्योपुर समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज (सोमवार 25 अगस्त) को भिंड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, दतिया, मंदसौर, नीमच, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल समेत अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है। अगले 4 दिन तक कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी।
26 अगस्त को मौसम पूर्वानुमान
इसी तरह 26 अगस्त को श्योपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, मंडला और बालाघाट में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में गरज के साथ भारी मूसलाधार बरसात हो सकती है। भोपाल और इंदौर सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना है।
27 अगस्त को MP का मौसम
27 अगस्त को स्थिति और बिगड़ने की आशंका है, जब खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अन्य जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य के ऊपरी हिस्से में मानसून की द्रोणिका (ट्रफ) गुजर रही है, जबकि चक्रवाती परिसंचरण और एक निम्न दबाव का क्षेत्र भी सक्रिय है। इससे तेज बारिश की संभावना है। प्रभावित जिलों के लोगों को अलर्ट करते हुए बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम संबंधी अपडेट पर नज़र रखने की सलाह दी गई है।
