MP Weather Update: मानसून की विदाई के बीच कई जिलों में बारिश, इन जगहों पर अलर्ट जारी

MP Weather Update
X

MP Weather Update

मध्यप्रदेश के 12 जिलों – ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून विदा हो चुका है।

MP Weather Update: मानसून की विदाई के बीच मध्यप्रदेश में गुरुवार को मौसम ने फिर करवट ली। प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और सागर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं रीवा और जबलपुर संभाग के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। शहडोल संभाग में भी अधिकांश जगहों पर बारिश के साथ मौसम ठंडा हो गया, जबकि बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा।

तापमान में गिरावट

रीवा, शहडोल और सागर संभाग में अधिकतम तापमान 2.0°C से 2.9°C तक कम हुआ। इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग में यह सामान्य से 3.3°C से 4.2°C कम रहा। हालांकि नर्मदापुरम, ग्वालियर और सागर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक दर्ज किया गया।

मुख्य शहरों का हाल

गुरुवार को भोपाल का तापमान 32.2°C, इंदौर 31.9°C, ग्वालियर 32.0°C, उज्जैन 32.4°C और जबलपुर 31.6°C सेल्सियस दर्ज हुआ। पचमढ़ी सबसे ठंडी जगह रही, जहां दिन का तापमान 26.0°C रहा। वहीं खजुराहो में अधिकतम तापमान 35.0°C दर्ज हुआ।

बारिश का आंकड़ा

बीते 24 घंटे में नौरोजाबाद में 103.8 मिमी, बुढ़ार में 92.0 मिमी, पाली में 82.8 मिमी, रायपुरा में 70.1 मिमी, जबलपुर में 66.6 मिमी और उमरिया में 62.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

मानसून मीटर

मध्यप्रदेश के 12 जिलों – ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून विदा हो चुका है। इसके अलावा राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों में भी विदाई दर्ज हुई है। अब तक प्रदेश में 45.2 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि औसत 37.3 इंच है। यानी 122% बारिश पहले ही हो चुकी है।

मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में एक लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। 3 से 6 अक्टूबर तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है और नया सिस्टम 10 अक्टूबर तक असर दिखाएगा।

इन जिलों में अलर्ट

IMD ने नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, अमरकंटक/अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी और कटनी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, छतरपुर, दमोह, रायसेन, सतना, शहडोल और बालाघाट में गरज-चमक और तेज हवा की संभावना जताई गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story