एमपी में तेज आंधी- बारिश: उमरिया समेत कई शहरों में गिरे ओले; इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

एमपी में तेज आंधी- बारिश
MP Weather: मध्यप्रदेश में नौतपा शुरू होने से पहले ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। मई का शायद ही कोई ऐसा दिन रहा हो जब राज्य के किसी न किसी हिस्से में बारिश न हुई हो। बुधवार को राजधानी भोपाल में सुबह तेज धूप थी, लेकिन दोपहर में मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई। इसी तरह छिंदवाड़ा, सीहोर, उमरिया और शाजापुर में भी बारिश के साथ तेज आंधी और ओले गिरे।
इन जिलों में ओले और आंधी का रेड अलर्ट जारी
इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, धार, शाजापुर और सीहोर में मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट जारी किया है। यहां 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
तेज बारिश से भीगे ये जिले, सतर्क रहें
भोपाल, देवास, विदिशा, डिंडौरी, रायसेन, जबलपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, टीकमगढ़, दमोह, रीवा, मैहर, सिंगरौली, कटनी, सीधी और सागर समेत करीब 25 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में खेतों को नुकसान और बिजली आपूर्ति बाधित होने की भी आशंका जताई जा रही है।
क्यों बदला मौसम अचानक अपना रुख?
विशेषज्ञों के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश के विभिन्न इलाकों में यह असामान्य प्री-मानसून गतिविधि देखने को मिल रही है। यह स्थिति आगामी नौतपा को भी प्रभावित कर सकती है।