MP Weather Update: कोहरे की चादर में लिपटा मध्यप्रदेश, जानें आज के मौसम का हाल

Weather News
X

Mp में कड़ाके की ठंड। 

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा और सर्दी का असर बना रह सकता है। लोगों को सुबह-शाम यात्रा में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

पिछले तीन दिनों से पूरा मध्यप्रदेश घने कोहरे की गिरफ्त में है। हालात ऐसे रहे कि राजधानी भोपाल में सुबह 6 से 7 बजे के बीच दृश्यता महज 20 मीटर तक सिमट गई। कोहरा इतना घना था कि सामने कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। सुबह करीब 11 बजे तक शहर कोहरे की चादर में ढका रहा। वहीं पचमढ़ी में गाड़ियों की सीटों पर जमी बर्फ की परत ने ठंड की तीव्रता को साफ दिखा दिया।

प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका छतरपुर का नौगांव रहा, जहां सोमवार को न्यूनतम तापमान सिर्फ 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खजुराहो, गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, दमोह, सागर, जबलपुर, दतिया, धार, ग्वालियर, इंदौर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, रीवा, सतना, श्योपुर, बालाघाट, उमरिया, सीधी, मंडला और छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में कोहरे का व्यापक असर देखने को मिला।

कोहरे के कारण सड़क हादसे भी सामने आए। बड़वानी जिले में सोमवार सुबह सांची दूध का टैंकर पलट गया। इस हादसे में हेल्पर कन्हैयालाल मुजाल्दे (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर अमजद अहमद शेख (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है।

घने कोहरे ने हवाई और रेल यातायात को भी प्रभावित किया। इंदौर एयरपोर्ट पर लगातार तीसरे दिन उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा। सोमवार को पहला विमान सुबह 8:54 बजे लैंड हो सका, जबकि सामान्य दिनों में पहली फ्लाइट 6:40 बजे पहुंच जाती है। कोहरे के चलते 10 से ज्यादा उड़ानें एक से तीन घंटे की देरी से चलीं।

दिल्ली से आने वाली ट्रेनों की टाइमिंग भी बिगड़ गई है। मालवा एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस और शताब्दी समेत कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। मालवा एक्सप्रेस तीन घंटे से ज्यादा देरी से पहुंची।

सर्द हवाओं के चलते ठंड और बढ़ गई है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। दतिया में 4.4 डिग्री, राजगढ़ और खजुराहो में 5.4 डिग्री, मलाजखंड में 5.5 डिग्री, उमरिया में 5.7 डिग्री और मंडला व पचमढ़ी में 5.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 6.8, ग्वालियर में 6.4, इंदौर में 8.6, उज्जैन में 9.5 और जबलपुर में 9 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा और सर्दी का असर बना रह सकता है। लोगों को सुबह-शाम यात्रा में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story