घना कोहरा बना मुसीबत: दिल्ली–एमपी रूट की 15 से ज्यादा ट्रेनें लेट, 12 जिलों में अलर्ट; पारा 4 डिग्री से नीचे

दिल्ली–एमपी रूट की 15 से ज्यादा ट्रेनें लेट
मध्य प्रदेश में लगातार पड़ रहे घने कोहरे ने आम जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कोहरे की वजह से दिल्ली से मध्य प्रदेश आने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनें रोजाना 20 मिनट से लेकर 5 घंटे तक देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिससे आज भी ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश के 12 जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है। इनमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी शामिल हैं। वहीं भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर और इंदौर में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे ठंड और बढ़ेगी।
कोहरे का सबसे ज्यादा असर दिल्ली से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है। शताब्दी एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, राप्ती सागर, पातालकोट, कुशीनगर, सचखंड, अमृतसर–नांदेड़, मदुरई–चंडीगढ़, तमिलनाडु, केरल एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस और कर्नाटक संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनें घंटों की देरी से मध्य प्रदेश पहुंच रही हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन पर मालवा एक्सप्रेस भी तय समय से काफी देर से आ रही है। दिल्ली में खराब मौसम का असर इंदौर और उज्जैन रूट पर चलने वाली ट्रेनों पर भी साफ नजर आ रहा है।
बुधवार सुबह भी प्रदेश के 22 जिलों में घना कोहरा छाया रहा था, जिससे ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित हुईं। भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर और विदिशा में दृश्यता काफी कम रही। कई जिलों में विजिबिलिटी सिर्फ 1 से 2 किलोमीटर तक सिमट गई थी, जबकि शाजापुर में 50 मीटर के बाद कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
कोहरे के दौरान ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन, मंडला, रीवा और सतना में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई। भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, मलाजखंड, दतिया, गुना, इंदौर और रतलाम में हालात और भी खराब रहे। प्रशासन ने वाहन चालकों को सावधानी से चलने और जरूरत न हो तो सफर टालने की सलाह दी है।
ठंड की बात करें तो मंगलवार-बुधवार की रात प्रदेश के कई शहरों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री, भोपाल में 5.1 डिग्री, ग्वालियर में 9.8 डिग्री, उज्जैन में 8 डिग्री और जबलपुर में 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मंदसौर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां पारा गिरकर 3.7 डिग्री पहुंच गया। शाजापुर में 3.8 डिग्री, राजगढ़ में 4.4 डिग्री और कई अन्य जिलों में भी पारा 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक कोहरा और शीतलहर का असर बना रह सकता है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन का स्टेटस चेक करने और सड़क पर चलते समय पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
