MP Weather Alert: घने कोहरे की चादर में लिपटा मध्यप्रदेश, विजिबिलिटी 50 मीटर से कम; ट्रेन-फ्लाइटें लेट

Weather Alert
X

हरियाणा में छाया सीजन का पहला घना कोहरा। 

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में सर्दी के साथ अब घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ग्वालियर-चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के करीब 20 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में सर्दी के साथ अब घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ग्वालियर-चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के करीब 20 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। कई इलाकों में दृश्यता (विजिबिलिटी) घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी हालात कुछ ऐसे ही बने रहने की संभावना है।

कोहरे का असर यातायात पर साफ दिखाई दे रहा है। दिल्ली से भोपाल और इंदौर आने वाली कई ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं। शताब्दी, मालवा, झेलम, कर्नाटक, सचखंड, छत्तीसगढ़, कोल्हापुर–मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस और पंजाब मेल जैसी प्रमुख ट्रेनें 30 मिनट से लेकर 8 घंटे तक लेट हो रही हैं। बीते तीन दिनों से यही स्थिति बनी हुई है। वहीं, इंदौर और भोपाल से दिल्ली, मुंबई, गोवा और बेंगलुरु जाने वाली उड़ानों पर भी कोहरे का असर पड़ रहा है।

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि देर रात और सुबह के समय कोहरे का प्रभाव सबसे अधिक रहता है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने सुरक्षित यात्रा को लेकर गाइडलाइन भी जारी की है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि कम विजिबिलिटी में अनावश्यक यात्रा से बचें। यदि यात्रा जरूरी हो, तो वाहन में फॉग लैंप और लो बीम हेडलाइट का उपयोग करें और धीमी गति से वाहन चलाएं।

ठंड भी लगातार बढ़ रही है। गुरुवार-शुक्रवार की रात प्रदेश के कई शहरों में तापमान काफी नीचे चला गया। भोपाल में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री, इंदौर में 4.1 डिग्री, ग्वालियर में 11.4 डिग्री, उज्जैन में 7.2 डिग्री और जबलपुर में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश में शिवपुरी सबसे ठंडा जिला रहा, जहां तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा शाजापुर में 4.1, राजगढ़ में 5, मंदसौर में 5.4, पचमढ़ी में 5.6, मलाजखंड में 6.8, रायसेन में 7.4, मंडला में 7.7, बैतूल और उमरिया में 7.8, सागर-नरसिंहपुर में 9, गुना-रतलाम में 9.2, खरगोन-छिंदवाड़ा में 9.6 और दमोह में 9.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story