MP Weather Alert: ग्वालियर-चंबल से रीवा तक शीतलहर का कहर, कोल्ड वेव अलर्ट जारी

MP Weather Update
मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग इन दिनों भीषण शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। रविवार को ग्वालियर, दतिया समेत 7 जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया गया है, जबकि प्रदेश के 20 से ज्यादा जिले सुबह कोहरे के आगोश में नजर आए।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन तीन दिन बाद फिर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने की संभावना है। रविवार को ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना और सतना में सर्द हवाएं चलने से दिन का तापमान भी सामान्य से कम रहेगा।
सुबह के समय ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा के साथ-साथ भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, शाजापुर, देवास, सीहोर, गुना, अशोकनगर और विदिशा में कहीं घना तो कहीं मध्यम कोहरा देखने को मिला।
खजुराहो सबसे ठंडा, पारा 3.6 डिग्री
बीती रात प्रदेश के 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। छतरपुर का खजुराहो लगातार दूसरी रात सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
शिवपुरी में 4 डिग्री, राजगढ़ में 4.4, दतिया में 4.6, नौगांव में 5, रीवा में 5.5, मंडला में 6, पचमढ़ी में 6.4 और उमरिया में 6.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
बड़े शहरों में भी बढ़ी ठंड
प्रदेश के बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री रहा। भोपाल में 7.2, इंदौर में 6.9, उज्जैन में 9 और जबलपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक ने क्या कहा
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक अगले दो दिन तक कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी है। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के आगे बढ़ने से ठंड का असर और तेज होगा। फिलहाल उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम हवाएं करीब 252 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही हैं, जिसका सीधा असर मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों पर पड़ रहा है।
