MP Weather Update: MP के इन 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, ग्वालियर, चंबल-सागर संभाग में मावठा गिरेगा

mp Weather Today
मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिले शामिल हैं। वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। गुरुवार को भी राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बादलों की मौजूदगी रही, जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई और गर्मी का असर कम हुआ।
देश के पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से मध्यप्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव आया है। गुरुवार को भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, विदिशा सहित कई जिलों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं। शुक्रवार को भोपाल में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में बादल बने रहेंगे। यदि बारिश होती है, तो यह इस सीजन का पहला मावठा होगा।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, गुरुवार से ही मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत को एक और स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस प्रभावित कर सकता है, जिसका असर मध्यप्रदेश में भी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग ने फिलहाल अगले दो दिनों तक तेज ठंड पड़ने की संभावना से इनकार किया है, लेकिन सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। गुरुवार को ग्वालियर, सतना, रीवा, गुना, इंदौर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव और सिवनी में कोहरे का असर देखा गया।
तापमान की बात करें तो कटनी का करौंदी इलाका प्रदेश में सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। छतरपुर के नौगांव में 6.5 डिग्री, उमरिया में 6.9 डिग्री, रीवा में 7 डिग्री और खजुराहो में 7.4 डिग्री तापमान रहा। प्रदेश के बड़े शहरों में ग्वालियर में 9 डिग्री, जबलपुर में 10.9 डिग्री, भोपाल में 11.2 डिग्री, इंदौर में 13.6 डिग्री और उज्जैन में 13.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
