MP Weather Alert: एमपी के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, डैमों के गेट खोले गए; मौसम विभाग की चेतावनी

MP Weather Update
MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते बुधवार को भी तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है। इंदौर-उज्जैन समेत 18 जिलों में भारी बारिश और 8 जिलों में अति भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
ग्वालियर में लगातार बारिश से तिघरा डैम के 7 गेट खोले गए हैं। वहीं जबलपुर में बरगी बांध का जलस्तर 422.85 मीटर तक पहुंच गया है। दोपहर 12 बजे यहां 9 गेट खोलकर पानी छोड़ा जाएगा। नर्मदापुरम में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार रात से लगातार बारिश होने के कारण तवा डैम के 5 गेट खोले गए। हरदा जिले में तेज बारिश से अजनाल, मटकुल, देदली, माचक और गंजाल नदियां उफान पर हैं। कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं।
8 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 8 जिलों में 8 इंच तक पानी गिरने का अनुमान जताया है। इनमें देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा शामिल हैं।
18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को नदियों और डैम के पास सतर्क रहने की सलाह दी है।
नदियों का उफान और डैम का हाल
शाजापुर के अकोदिया में बारिश से पुलिया डूबने पर रास्ता बंद हो गया और एक स्कूल बस फंस गई, जिसे बाद में सुरक्षित निकाला गया। नर्मदापुरम में तवा डैम के जलस्तर बढ़ने पर 3 गेट खोले गए। जतारा और पलेरा में धसम नदी में फंसे 20 लोगों को पुलिस और SDRF ने सुरक्षित बाहर निकाला।
भोपाल का बड़ा तालाब फुल होने की कगार पर
भोपाल का बड़ा तालाब 1665.50 फीट तक भर चुका है, जबकि इसकी क्षमता 1666.80 फीट है। यानी सिर्फ 1.3 फीट पानी और आते ही तालाब छलक जाएगा।इसके बाद भदभदा डैम के गेट खोले जाएंगे। यदि जरूरत पड़ी, तो कलियासोत डैम के गेट भी खोले जाएंगे। पिछले साल (अगस्त 2024) भदभदा डैम के गेट 3 बार खोले गए थे, लेकिन इस साल अभी तक एक बार भी नहीं खोले गए।
बारिश का ताज़ा आंकड़ा
भोपाल में मंगलवार दोपहर से शाम तक 17 मिमी बारिश दर्ज की गई। सोमवार को इसी समय 13 मिमी बारिश हुई थी। इस सीजन में प्रदेश में सामान्य से 21% ज्यादा बारिश हो चुकी है। भोपाल में 1 जून से अब तक कुल 858.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
नागरिकों के लिए सलाह
- निचले इलाकों में जलभराव से सतर्क रहें।
- नदी-नालों के पास अनावश्यक न जाएं।
- भारी बारिश के चलते ट्रैफिक और जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
भोपाल के लोगों को जल्द ही भदभदा डैम के गेट खुलने का नजारा देखने को मिल सकता है।
